65 एनसीसी कैडेट्स को सैन्य प्रशिक्षण, अमृतसर की पंजाब गल्र्ज बटालियम में जवानों से भरा देश सेवा का जुनून

By: Mar 25th, 2024 12:06 am

निजी संवाददाता—अमृतसर

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) अमृतसर की एक पंजाब गल्र्स बटालियन ने सेना बटालियन के साथ मिलकर सैन्य स्टेशन खासा में राष्ट्रीय कैडेट कोर के आर्मी अटैचमेंट कैंप के सफल समापन की घोषणा करते हुए गर्व महसूस किया है। 12 दिवसीय इस कैंप में सेना, वायु और नौसेना एनसीसी बटालियनों की 65 सीनियर विंग की बालिका कैडेट्स ने भाग लिया, जो अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, बटाला, धारीवाल और दीनानगर के सीमावर्ती क्षेत्रों से माझा बेल्ट को कवर करती हैं। इस उल्लेखनीय अवसर का उद्देश्य चयनित एनसीसी बालिका कैडेट्स को नियमित सेना इकाई के वातावरण में सैन्य प्रशिक्षण के संपर्क में प्रशिक्षित और सशक्त बनाना है, ताकि उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने और एक बेहतर नागरिक बनकर देश की सेवा करने के लिए आत्मविश्वास, प्रेरणा मिले। इसमें युवा कैडेट्स में देशभक्ति, नेतृत्व और अनुशासन को बढ़ावा देना भी शामिल है।

आर्मी अटैचमेंट कैंप कैडेटों के लिए एक अनूठा मंच है, जहां वे शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ योग, क्रॉस कंट्री, बाधा कोर्स, हथियार प्रशिक्षण, फायरिंग, यूनिटों का दौरा, टैंक राइड, खेल प्रतियोगिताएं, महिला अधिकारियों के साथ बातचीत, अधिकारी के रूप में सेवारत पूर्व एनसीसी कैडेट और सेना भर्ती कार्यालय, अमृतसर द्वारा आउटरीच कार्यक्रम जैसी गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में कैडेटों को सेना के विभिन्न प्रतिष्ठानों से भी परिचित करवाया गया। बीएसएफ बल मुख्यालय, युद्ध स्मारक और वाघा सीमा का दौरा भी आयोजित किया गया। अमृतसर गु्रप के गु्रप कमांडर ब्रिगेडियर केएस बावा ने भी 18 मार्च 24 को कैंप स्थल का दौरा किया। गु्रप कमांडर ने कैडेटों को संबोधित किया और उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया और उन्हें राष्ट्र के अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया, ताकि राष्ट्र निर्माण के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App