मिशन शक्ति महिलाओं के लिए होगा मददगार साबित

By: Mar 28th, 2024 12:17 am

पुलिस लाइन लखनुपर में कार्यशाला में ओएससी की प्रशासक वंदना शर्मा ने पुलिस अधिकारी और कर्मी किए जागरूक

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बिलासपुर
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन कार्यरत वन स्टॉप सेंटर बिलासपुर की प्रशासक वंदना शर्मा ने पुलिस कर्मी और अधिकारियों को मिशन शक्ति के प्रति विस्तृत जानकारी देने के साथ साथ वन स्टॉप सेंटर के जरिए पीडि़त महिलाओं को दी जा रही सेवाओं के बारे में जागरूक किया। पुलिस लाइन लखनपुर में आयोजित जागरुकता कार्यशाला में वंदना शर्मा ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने मिशन शक्ति योजना के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 15वें वित्त आयोग की अवधि 2021-22 से 2025-26 के दौरान कार्यान्वयन के लिए महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा और सशक्तिकरण के लिए विशिष्ट योजना के रूप में मिशन शक्ति के नाम से एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम शुरू किया है। मिशन शक्ति मिशन मोड में एक योजना है जिसका उद्देश्य महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए समर्थन को मजबूत बनाना है। यह योजना संपूर्ण जीवन चक्र में महिलाओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर विचार करने और उनके जीवन में बदलाव लाएगी तथा उन्हें नागरिक स्वामित्व के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में समान भागीदार बनाएगी। इस तरह यह योजना सरकार की महिलाओं के विकास की प्रतिबद्धता को साकार रूप देगी।

योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, हिंसा और खतरे से मुक्त माहौल में अपने मस्तिष्क और शरीर के बारे में स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने को प्रेरित किया जाएगा। वंदना शर्मा के अनुसार मिशन शक्ति की दो उपयोजनाएं हैं संबल और सामथ्र्य। जहां संबल उपयोजना महिलाओं की सुरक्षा के लिए है तो वहीं सामथ्र्य उपयोजना महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए है। संबल उपयोजना के घटकों में नारी अदालतों के एक नए घटक के साथ वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) महिला हेल्पलाइन (डब्ल्यूएचएल) बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) की पूर्ववर्ती योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा यह योजना समाज और परिवार के भीतर वैकल्पिक विवाद के समाधान एवं लैंगिक न्याय को बढ़ावा देने का काम करेगी। सामथ्र्य उपयोजना के घटकों में उज्ज्वला, स्वाधार गृह और कामकाजी महिला छात्रावास की पूर्ववर्ती योजनाओं को संशोधनों के साथ शामिल किया गया है। इसके अलावा कामकाजी माताओं के बच्चों के लिए राष्ट्रीय क्रेच योजना और विशिष्ट आईसीडीएस के तहत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) की मौजूदा योजनाओं को अब इस योजना में शामिल किया गया है। योजना में आर्थिक सशक्तिकरण के लिए गैप फंडिंग का एक नया घटक भी जोड़ा गया है।

ओएससी की सेवाओं का उठाएं लाभ

महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन कार्यरत सखी वन स्टॉप सेंटर बिलासपुर पीडि़त महिलाओं को न्याय दिला रहा है। अब तक दर्जनों मामलों का निपटारा काउंसिलिंग कर आपसी समझौते के तहत किया जा चुका है। सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर वंदना शर्मा के अनुसार घरेलू हिंसा का शिकार महिलाएं अपराधों के खिलाफ महिला आयोग में तो शिकायत कर सकती हैं साथ ही सखी वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से शुरू की गई सेवाओं का लाभ भी उठा सकती हैं।

ऐसे कीजिए संपर्क
सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर के अनुसार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित सखी वन स्टॉप सेंटर महिलाओं के लिए मददगार साबित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सेंटर में पांच दिनों तक महिलाओं को काउंसिलिंग के लिए रखा जाता है। इसके लिए सेंटर के फोन नंबर 01978-292679 पर संपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App