विधायक डीएस ठाकुर ने पीडि़त परिवार को बंधाया ढांढस

By: Mar 22nd, 2024 12:55 am

निजी संवाददाता-सलूणी
डलहौजी हलके के विधायक डीएस ठाकुर ने गुरुवार को सडक़ हादसे में जान गंवाने वाले भडेला पंचायत के हंगोई गांव के मदन कुमार के घर जाकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करने के साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना भी की। डीएस ठाकुर ने कहा कि मदन कुमार की मौत से परिवार को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कभी नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवार को सरकार व प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद दिलवाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि गत दिनों नकरोड़-हिमगिरि मार्ग पर आल्टो कार के बैराखड्ड में गिरने से चालक व इसमें सवार मदन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के दिन मदन कुमार अपनी चचेरी बहन के घर से वापस लौट रहा था। मदन कुमार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। मदन कुमार की मौत से परिवार को असहनीय क्षति पहुंची है।

पैरामाउंट स्कूल किहार में छात्रवृत्ति परीक्षा 27 मार्च को
सलूणी। पैरामाउंट पब्लिक स्कूल किहार की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए 27 मार्च को छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा दसवीं के विषयों पर आधारित होगी। यह जानकारी पैरामाउंट पब्लिक स्कूल किहार के प्रिंसीपल यूनिस मलिक ने दी। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन की ओर से हर वर्ष छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में अस्सी फीसदी अंक हासिल करने वाले पांच बच्चों को विज्ञान व कला संकाय में जमा एक व जमा दो की शिक्षा नि:शुल्क प्रदान की जाती है। स्कूल के प्रिंसीपल यूनिस मलिक ने बताया कि परीक्षा में हिस्सा लेने वाले दसवीं कक्षा के छात्र 26 मार्च तक अपना आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 98056-22680, 98167-90668 व 98056-22542 पर भी संपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App