ओटीआर प्लेटफार्म में सिर्फ एक बार मोडिफिकेशन, सीएससी के लिए आवेदन विंडो 5 को होगी बंद

By: Mar 4th, 2024 10:08 pm

नई दिल्ली । यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (सीएससी) 2024 के लिए आवेदन विंडो 5 मार्च, 2024 को बंद हो जाएगी। जो उम्मीदवार आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं, वे 5 मार्च को शाम 6 बजे आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। आयोग ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर खुलासा किया है कि इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से, कुल 1,056 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिनमें से 40 रिक्तियां पीडब्ल्यूपीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के पहले चरण यानी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 मई 2024 किया जाएगा।

यूपीएससी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यूपीएससी रजिस्ट्रेशन नंबर हासिल करने के लिए यूपीएससी की वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्लेटफॉर्म पर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा। वहीं यूपीएससी उम्मीदवारों को केवल एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्लेटफॉर्म में मोडिफिकेशन करने की अनुमति देता है। इसी तरह, आयोग ने सीएसई प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म के किसी भी क्षेत्र में सुधार करने की सुविधा प्रदान करेगा। आवेदन विंडो 6 मार्च 2024 से 12 मार्च 2024 तक खोली जाएगी। ये विंडो 7 दिनों के लिए खुली रहेगी। वहीं आयोग का कहना है कि आवेदन फॉर्म करने के बाद उम्मीदवारों को अपना आवेदन वापस लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App