PUNJAB NEWS : मोहाली पुलिस ने 72 घंटे में पाई सफलता, अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्य अरेस्ट

By: Mar 9th, 2024 12:03 am

 सेक्टर-67 में जम्मू के गैंगस्टर राजेश डोगरा की गोली मारकर की थी हत्या

स्टाफ रिपोर्टर — मोहाली
जिला एसएएस नगर के वरिष्ठ पुलिस कप्तान आईपीएस डा. संदीप कुमार गर्ग ने बताया कि 04-03-2024 को सीपी-67 मॉल सेक्टर-67 मोहाली के सामने तीन राजेश डोगरा उर्फ मोहन झीर निवासी जम्मू गढिय़ा में आए आठ-नौ अज्ञात लोगों द्वारा दिनदहाड़े 25 से 30 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मुकदमा संख्या 19 दिनांक 04-03-2024 ए-डी 302, 120बी पता, 25 गोला बारूद अधिनियम, पुलिस स्टेशन फेस-11, एसएएस नगर के संबंध में दर्ज करके मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए ज्योति यादव, आईपीएस कप्तान पुलिस (जांच) एसएएस नगर और गुरशेर सिंह संधू, पुलिस उपकप्तान (विशेष शाखा और आपराधिक खुफिया), एसएएस नगर व शिव कुमार के मार्गदर्शन में प्रभारी की देखरेख में विभिन्न टीमों का गठन किया गया।

विशेष कर्मचारी मामले में तकनीकी एवं मानव संसाधन की मदद से उक्त टीम ने जम्मू, दिल्ली, यूपी, नेपाल सीमा के लगभग 3000 किलोमीटर के क्षेत्र को कवर किया और मामले में आरोपियों का पता लगाया और उन्हें शाहगढ़ जिला पीलीभीत (यूपी) से गिरफ्तार कर लिया। भारी मात्रा में गोला बारूद के साथ घटना में प्रयुक्त कारों को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। डा. गर्ग ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई है कि दोनों पार्टियां साल 2006 से ही आपस में लड़ रही थीं। यह गैंग जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाकर और फिरौती मांगकर आतंक फैलाता था। आपसी दुश्मनी के चलते मृतक राजेश डोगरा ने अपना आतंक फैलाने के लिए बकरा गैंग जम्मू के मुख्य सदस्य की हत्या कर दी थी। इस गिरोह ने फर्जी पते तैयार कर वाहन और हथियार-गोला-बारूद खरीदे थे। घटना को अंजाम देने के बाद उसने घटना में प्रयुक्त वाहन को अलग-अलग स्थानों पर खड़ा कर दिया और यूपी क्षेत्र पीलीभीत की ओर भाग निकला। इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे जांच और मुकदमे की जांच जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App