एसपीयू मंडी में टीचर्स के सौ से ज्यादा पद खाली, भरे सरकार

By: Mar 16th, 2024 12:16 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- मंडी
प्रोफेसर अनुपमा सिंह, प्रति कुलपति, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी ने शुक्रवार महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मंडी सर्किट हाउस में मुलाकात की। अनुपमा सिंह ने महामहिम राज्यपाल महोदय को पुष्पगुच्छ, टोपी तथा शाल भेंट कर सम्मानित किया और अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की बधाई दी। महामहिम राज्यपाल से हुई बातचीत की जानकारी देते हुए प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने बताया की महामहिम राज्यपाल को सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया और कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को राज्यपाल महोदय के समक्ष प्रमुखता से रखा। जिनमें एसपीयू मंडी जेओ आईटी के रिजल्ट को घोषित करने की सरकार से अनुमति, एसपीयू मंडी में 100 से अधिक शिक्षकों और गैर शिक्षक वर्ग के खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करना, एसपीयु के लिए चिन्हित 478 बीघा भूमि को एसपीयू मंडी के नाम हस्तान्तरित करना, एचपीयू शिमला द्वारा एसपीयू मंडी के बीएड स्टूडेंट्स से ली गई। 3.5 करोड रुपए की लेवी को एसपीयू को हस्तांतरित करवाना और एसपीयू को बजट सत्र 2024-2025 में बढ़ोतरी करवाना इत्यादि शामिल थे।

प्रो. अनुपमा सिंह ने महामहिम राज्यपाल को एसपीयू मंडी की हाल ही की प्रमुख उपलब्धियां के से भी अवगत कराया। महामहिम राज्यपाल जो की एसपीयू मंडी के चांसलर भी हैं, ने एसपीयू को 20 करोड़ रुपए की ग्रांट मिलने और यूजीसी की 20 यूनिवर्सिटीज की टीम में एसपीयू मंडी का नाम शामिल होने पर खुशी जहर की है। प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने आगे बताया कि 1 अप्रैल 2024 को एसपीयू मंडी स्थापना दिवस समारोह आयोजित करेगा और इस समारोह में महामहिम राज्यपाल को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आधारित रूप से आमंत्रित किया गया है। इसके उपरांत प्रो. वीसी अनुपमा सिंह की अगवाई में एसपीयू मंडी का प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से मिला और उन्हें एसपीयू मंडी के मुख्य मुददों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौक़े पर डा. पवन कुमार चांद (डीन छात्र कल्याण), डॉ योगेश शर्मा (सहसचिव), डॉ. परीक्षित शर्मा (सहायक सचिव), दीपक पूरी (अधीक्षक) एवं एसपीयू मंडी का अन्य स्टाफ भी मौज़ूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App