जिला में चार लाख 17 हजार से ज्यादा वोटर करेंगे मतदान

By: Mar 22nd, 2024 12:55 am

लोकसभा चुनाव के लिए 592 मतदान केंद्र स्थापित, 42 संवेदनशील मतदान केंद्र, सोलन हलके में केवल एक क्रिटिकल पोलिंग बूथ

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
लोकसभा चुनाव-2024 में सोलन जिला में स्थापित 592 मतदान केंद्रों में से 42 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं। इनमें सबसे अधिक क्रिटिकल मतदान केंद्र नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में हैं। जबकि दूसरे नंबर दून विधानसभा क्षेत्र हैं जहां 15 मतदान केंद्र हैं। वहीं, सबसे कम केवल एक क्रिटिकल मतदान केंद्र सोलन निर्वाचन क्षेत्र में है। इन क्रिटिकल मतदान केंद्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी ताकि किसी भी अप्रिया घटना से निपटा जा सके। जिला में कुल 4 लाख 17 हजार 293 मतदाता हैं, जिनमें 2 लाख 13 हजार 766 पुरूष व 2 लाख 3 हजार 521 महिला मतादाता और 6 मतदाता ट्रांसजेंडर हैं। इन सभी मतदाताओं को अपना मत का उपयोग करने में सुविधा हो इसके लिए जिलाभर में कुल 592 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें अर्की विस क्षेत्र में 134, नालागढ़ में 121, दून में 100, सोलन में 130 व कसौली मेें 107 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन 592 मतदान केंद्रों में अर्की के 5, नालागढ़ में 18, दून में 15, सोलन में 1 और कसौली में 3 कुल 42 मतदान केंद्र क्रिटिकल श्रेणी के हैं जबकि 550 मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी के हैं। अर्की विस क्षेत्र में 5, नालागढ़ में 18, दून में 15, सोलन में 1 और कसौली विस क्षेत्र में कुल 3 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं।

जिला के 298 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा जबकि 222 में स्टिल कैमरा, 72 में वीडियोग्राफी और 74 मतदान केंद्रों पर माईक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। जिला में 10 मतदान केंद्र पूर्ण रूप से महिलाओं द्वारा संचालित होंगे जबकि 10 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त पांच मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे। सभी मतदान केंद्रों में पेयजल, विद्युत, रैंप सहित सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर इत्यादि की सुविधा रहेगी और उनके आवागमन में सहयोग के लिए एनएसएस व एनसीसी के स्वयंसेवी भी तैनात रहेंगे। जिला प्रशासन ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। साथ सामाजिक संगठन भी इस दिशा में आगे आ रहे हैं। मतदान का अलख जगाने से ही लोग जागरूक होंगे।

विधानसक्षा क्षेत्र सामान्य संवेदनशील मतदान केंद्र कुल
अर्की 129 5 134
नालागढ़ 103 18 121
दून 8 5 15 100
सोलन 129 1 130
कसौली 104 3 107
कुल 550 42 592

नोडल अधिकारियों को सॉफ्टवेयर पर दी जानकारी
सोलन। आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत उपायुक्त कार्यालय के सभागार में डाईस वेब (डीआईएसई) सॉफ्टवेयर के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव ने की। अजय कुमार यादव ने कार्यशाला में डीआईएसई सॉफ्टवेयर के बारे में नोडल अधिकारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। इनमें जि़ला सोलन के विभिन्न बैकों, केंद्रीय कार्यालयों तथा प्रदेश सरकार के नॉन-ट्रेजऱी विभागीय कार्यालयों के नोडल अधिकारी शामिल रहे। उन्होंने कहा कि डाईस वेब आधारित कम्प्यूटर एप्लीकेशन है जोकि निर्वाचन विभाग द्वारा जि़ला स्तर पर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों का डाटा एकत्र करने में प्रयोग में लाया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए अपने कार्यालय के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का डाटा डीआईएसई सॉफ्टवेयर में 31 मार्च, तक सावधानी से व त्रुटिरहित दर्ज करना सुनिश्चित करें। तहसीदार निर्वाचन ऊषा चौहान, जि़ला सूचना अधिकारी संजीव कुमार, नायब तहसीदार दीवान सिंह तोमर, सहायक जि़ला सूचना अधिकारी श्वेतांश शशांक व अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App