लकड़ी के कोल्हू से निकाला सरसों का तेल कैंसर के लिए रामबाण
दिव्य हिमाचल ब्यूरो—हरिद्वार
पतंजलि द्वारा विश्व में पहली बार कोल्हू से निकाले सरसों के तेल के ऊपर अनुसंधान किया गया, जिससे यह प्रमाणित हुआ कि सिर्फ परंपरागत लकड़ी के कोल्हू से निकाला हुआ सरसों का तेल कैंसर से बचाने के साथ-साथ कैंसर को ठीक करने में भी मदद करता है। यह हम नहीं कह रहे, अपितु विश्व प्रसिद्ध रिसर्च जर्नल फूड केमिस्ट्री में प्रकाशित रिसर्च के अनुसार कोल्हू से निकाले हुए सरसों के तैल में ऑउरेंटियामाइड एसीटेट नामक एंटी कैंसर कंपाउंड पाया जाता है।
भारतवर्ष में पतंजलि ही वह नाम है, जो अपनी पुरातन सनातन संस्कृति को आधुनिक विज्ञान सम्मत स्थापित करने के लिए कृत संकल्पित है। इस अनुसंधान को लेकर स्वामी रामदेव ने कहा कि यह अनुसंधान मात्र एक शोध न होकर हमारी गौरवशाली भारतीय परंपरा का एक प्रत्यक्ष परिणाम है कि किस प्रकार हमारी दिनचर्या में उपयोग होने वाले विभिन्न कार्यकलाप, हमें भिन्न प्रकार के रोगों से लडऩे में सहयोगी थे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App