पठानकोट में नादौन पुलिस की दबिश

By: Mar 4th, 2024 12:10 am

नादौन चोरी मामले में आगे बढ़ाई जांच, लीड के आधार पर पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
नगर पंचायत नादौन के क्षेत्र में दो जगहों पर हुई चोरी की बड़ी वारदातों के बाद पुलिस जांच में अहम सुराग हाथ लगा है। बड़ी लीड मिलने के बाद पुलिस की टीम ने पठानकोट में दबिश दी है। पुलिस की टीम पठानकोट का चप्पा-चप्पा छान रही है। सूत्रों का दावा है कि पुलिस को शायद उन लोगों के बारे में बड़ा सुराग हाथ लगा है जिन्होंनें चोरी की दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस को मामले में आगे बढऩे के लिए रास्ता मिल गया है। हालांकि पुलिस मामले को पूरी तरह डिसक्लोज नहीं करना चाहती। माना जाता है कि मामला डिसक्लोज करने से आरोपी अलर्ट हो जाता है। हालांकि क्यास यही लगाए जा रहे हैं कि पुलिस जल्द चोरी के मामलों में संलिप्त आरोपियों का पर्दाफाश कर देगी। चोरी की इन बड़ी वारदातों के बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मामले की गहनता से जांच करने के लिए जिला पुलिस को निर्देश भी दिए हैं। बता दें कि नगर पंचायत नादौन के एक वार्ड में चोरों ने सेंधमारी कर घर के अंदर से लाखों के गहने तथा हजारों की नकदी चुराई है। चोरी की वारदात को तब अंजाम दिया गया जब घर कोई नहीं था।

परिजन जब कहीं बाहर से लौटकर आए तो देखा की घर के अंदर से सात से आठ तोले सोने के गहने तथा 40 हजार की नकदी गायब है। इसके बाद मामला पुलिस में दर्ज करवाया गया। दूसरा मामला गगाल क्षेत्र का बताया जाता है। वहां पर भी चोरों ने एक घर में सेंंध लगाकर सात तोले सोने, चांदी के गहने चुराए हैं तथा दस हजार रुपए पर भी हाथ साफ किया है। मामला संगीन इसलिए भी है कि क्योंकि चोरी की इन वारदातों को पता एक ही दिन में चला था। ऐसे में यह भी क्यास लगाए जा रहे हैं कि चोरी के इन मामलों में संलिप्त कोई एक ही गेंग हो सकती है। हालांकि वह गेंट कौन सी है उसकी तलाश की जा रही है। क्षेत्र की कई दिनों तक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को मामले में लीड मिली है। लीड मिलने के बाद पुलिस की एक टीम पठानकोट पहुंची है। वहां पहुंचकर जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर पदम चंद का कहना है कि चोरी मामलों की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। चोरों को पकडऩे के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बहुत जल्द चोर पुलिस के शिकंजे में होंगे। उन्होंने लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App