नलवाड़ी मेले को जल्द मिलेगा राष्ट्रीय दर्जा

By: Mar 16th, 2024 12:02 am

एसडीएम सदर अभिषेक गर्ग को प्रस्ताव तैयार करने की मिली जिम्मेदारी

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
दशकों से बिलासपुर के लुहणू मैदान में चले आ रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का जल्द ही स्वरूप बदलेगा। वर्तमान में बिलासपुर में राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला का आयोजन किया जाता है। लेकिन जल्द ही राज्य स्तरीय मेले का दर्जा राष्ट्रीय स्तर का होगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से कवायद शुरू की गई है। जिला प्रशासन की ओर से जल्द ही इस राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला को राष्ट्रीय स्तर का दर्जा हासिल करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजेगा। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक की ओर से एसडीएम बिलासपुर (आईएएस) अभिषेक गर्ग को इस प्रस्ताव को तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार जिला बिलासपुर में पहले बिलासपुर के नलवाड़ी मेला को ही राज्य स्तरीय दर्जा प्राप्त था।

लेकिन अभी हाल ही में प्रदेश सरकार की ओर से जिला के अंतर्गत घुमारवीं में आयोजित होने वाले ग्राीष्मोत्सव मेला को भी राज्य स्तरीय दर्जा प्रदान किया था। जिसके चलते जिला में वर्तमान में दो-दो राज्य स्तरीय इवेंट आयोजित होंगे। मेला मैदान से ही प्रशासन को इस बार करीब एक करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। यदि प्रशासन के इन प्रयासों को सफलता मिलती है, तो भविष्य में इस मेला का स्वरूप और बदला हुआ नजर आएगा। इसका लाभ स्थानीय लोगों को भी मिलेगा। उधर, इस बारे में उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने कहा है कि बिलासपुर के नलवाड़ी मेला को राष्ट्रीय स्तरीय दर्जा हासिल करने को लेकर प्रशासन की ओर से प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा जाएगा। जल्द ही यह प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। ताकि जल्द से जल्द इस मेला का दर्जा बढ़ सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App