धर्मशाला में नेशनल चेस चैंपियनशिप का आगाज़, विजेताओं पर बरसेंगे इनाम

By: Mar 30th, 2024 12:06 am

ब्वॉयज-गल्र्ज में देश की 50 टीमें दिखा रही दमखम, विजेताओं पर बरसेंगे इनाम

स्टाफ रिपोर्टर— धर्मशाला

धर्मशाला में शुक्रवार से चार अप्रैल तक होने वाली नेशनल चैस चैंपियनशिप का आगाज़ हो गया। इसमें देश भर के विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित राज्यों से चुनकर राष्ट्रीय गेम्स में पहुंचने वाली महिला व पुरुष की 50 टीमें दमखम दिखा रही है, जिसमें 30 पुरुष व 20 महिला वर्ग से 250 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। विजेता खिलाडिय़ों को पांच-पांच लाख कुल मिलाकर 10 लाख रुपए ईनाम में दिए जाएंगे। धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय शतरंज संघ एडवाइजरी बोर्ड के चैयरमेन भरत सिंह ने प्रतियोगिता के आगाज़ पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर अरनी यूनिवर्सिटी इंदौरा के चांसलर विवेक सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। नेशनल गेम्स ें ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के कोषाध्यक्ष एवं चीफ ऑर्बिटर देवेंद्र कुमार की निगरानी में करवाया जा रहा है, जबकि चेस एसोसिएशन हिमाचल के अध्यक्ष अरुण कंबोज व महासचिव संजीव मेजबानी का जिम्मा संभाल रहे हैं। नौ राउंड में होने वाली शतरंज प्रतियोगिता में पहले दस स्थानों पर रहने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार दिए जाएंगे। चैस गेम्स में पुरुष वर्ग के नौ, जबकि महिला वर्ग के सात राउंड करवाए जाएंगे।

हर राउंड जीतकर अगले चरण में प्रवेश करने के आधार पर टॉप में रहने वाले खिलाडिय़ों को विजेता घोषित किया जाएगा। प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग में पहला स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को सवा लाख-सवा लाख की राशि दी जाएगी। दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को एक लाख रुपए और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 75 हजार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा चौथे स्थान के लिए 60 हजार, पांचवें पर 50 हजार, छठे पर 30 हजार, सातवें पर 20 हजार, आठवें पर 20 हजार, नौवें पर 10 हजार और दसवें स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को दस हजार दिया जाएगा। उधर, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के अध्यक्ष अरुण कम्बोज ने कहा कि धर्मशाला में पहली बार इस तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App