ऊना अस्पताल में मरीजों के लिए नई कुर्सियां

By: Mar 23rd, 2024 12:55 am

मरीजों को अब इंतजार करने के लिए नही बैठना पड़ेगा फर्श पर, एमएस डा. मनकोटिया बोले ,जल्द होगा समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से समाधाम

सिटी रिपोर्टर-ऊना
क्षेत्रीय अस्पताल में रोगियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए अस्पताल प्रशासन जुट गया है। इसी कड़ी में अस्पताल में अब रोगियों व तीमारदारों को बैठने के लिए गद्देदार कुर्सियां मिलेंगी। अस्पताल प्रशासन ने 30 के करीब नई कुशन चेयर्स को अस्पताल में रोगियों की सुविधाओं के लिए स्थापित कर दिया है। जिससे साथ ही अब अस्पताल में चेयर्स की संख्या भी बढ़ौतरी हुई है, मरीजों व तीमारदारों को अब इंतजार के लिए फर्श पर नही बैठना पड़ेगा बल्कि अब उनके लिए आरामदायक कुर्सियों का प्रबंध अस्पताल प्रशासन द्वारा किया गया है। अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर में इन नई कुर्सियों को लगाया गया, क्योंकि अस्पताल में मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या ग्राउंड फ्लोर में ही देखी जाती है। बतातें चलें कि जिला का सबसे बड़े सरकारी संस्थान आरएच ऊना में अव्यवस्थाओं का आलम रहता है। कई बार देखा गया था कि मरीजों को अपनी बारी के लिए फर्श में बैठकर इंतजार करना पड़ता था।

अस्पताल की अव्यवस्थाओं की खबरें कई बार मीडिया की सुर्खियां भी बनीं और जिला की कई सामाजिक संस्थाएं इन समस्याओं को अस्पताल प्रशासन के समक्ष भी उठाया। इसके अलावा ऊना के पूर्व विधायक सतपाल रायेजादा ने भी अभी हाल ही में क्षेत्रीय अस्पताल का दौरा करके अस्पताल में अव्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए थे। वहीं बीएमओ हरोली से पदोन्नत होकर एमएस बने डा. संजय मनकोटिया ने अभी हाल ही में अपना पद्भार संभाला और पद्भार संभालते ही उन्होंने अस्पताल की अव्यवस्थाओं को सुधारने का काम शुरू कर दिया है। एमएस डा. संजय मनकोटिया ने बताया कि अस्पताल में रोगियों को आने वाली समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से समाधान किया जा रहा है। अभी हाल ही में कुशन मैट्रेस वाली चेयर्स लगाई गई है। गर्मियों में मरीजों व तीमारदारों पीने के लिए ठंडा पानी उपलब्ध हो इसके लिए जल्द ही पांच नये वाटरकूलर भी लगाए जाएंगे।

पीडब्ल्यूडी ने रोका लिफ्ट का कार्य
रोगियों को सुविधा प्रदान करने के लिए लगाई गई लिफ्ट अभी भी सुचारू नही हो पाई हैं। जिसके लिए अस्पताल प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग के इलेक्ट्रिक विंग को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं इस संबंध में लोनिवि के इलेक्ट्रिकल विंग के एसडीओ अंशुल ठाकुर का कहना है कि लिफ्ट का सिविल वर्क पूरा नही हुआ है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App