नौ हजार 230 युवा पहली बार करेंगे मतदान, सोलन में 18 साल पूरा करने वाले 5025 युवकों और 4205 युवतियों ने बनवाया वोट

By: Mar 21st, 2024 12:17 am

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
लोकसभा चुनाव-2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सोलन जिला के टीनएजर्स में भी खासी रूची दिखाई दे रही है। जिला के कुल चार लाख 17 हजार 293 मतदाताओं में से नौ हजार 230 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी आयु 18 से 19 वर्ष कीहै। इनमें 5,025 पुरुष और 4,205 महिला मतदाता शामिल हैं। जिला के कुल मतदाताओं के 2.21 प्रतिशत हैं।

चुनाव आयोग और राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिला सोलन के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विशेष अभियान चलाए गए थे। सभी शिक्षण संस्थानों में युवा जागरूकता क्लबों का भी गठन किया गया था, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा मतदान की महता को समझते हुए अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवाएं। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि जिला सोलन की मतदाता सूची में अब तक नौ हजार 230 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी आयु 18 और 19 वर्ष के बीच है। अब अगली चुनौती इन मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने की है और इस पर भी चुनाव आयोग ने कार्य करना शुरू कर दिया है। शिक्षण संस्थानों में एक बार फिर से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके।

विस क्षेत्र महिला पुरुष कुल
अर्की 1223 1180 2403
नालागढ़ 1011 706 1717
दून 963 666 1629
सोलन 906 823 1729
कसौली 922 830 1752
कुल 5025 4205 9230


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App