केजरीवाल को राहत नहीं, आज करेंगे बड़े खुलासे, हाई कोर्ट ने ईडी से दो अप्रैल तक जवाब मांगा

By: Mar 28th, 2024 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

शराब नीति केस में बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी और रिमांड से दिल्ली हाई कोर्ट ने राहत नहीं दी। जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर दो अप्रैल तक जवाब मांगा है। इस मामले में अब तीन अप्रैल को सुनवाई होगी। उधर, 28 मार्च को केजरीवाल की रिमांड अवधि खत्म हो रही है। इस मामले में गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके अलावा केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली एक जनहित याचिका पर भी गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट के एसीजे मनमोहन की डिवीजनल बैंच में सुनवाई होगी। उधर, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने बुधवार को एक वीडियो मैसेज में दिल्ली सीएम का संदेश लोगों को पढक़र सुनाया। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले की जांच में ईडी को 250 से ज्यादा रेड में कुछ नहीं मिला। वे इस शराब घोटाले का पैसा ढूंढ रहे हैं, लेकिन उन्हें किसी भी रेड में अब तक एक पैसा नहीं मिला। उन्होंने मनीष सिसोदिया के यहां रेड की, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन के यहां रेड की, लेकिन एक पैसा नहीं मिला। हमारे यहां रेड मारी तो मात्र 73 हजार रुपए मिले, तो शराब घोटाले का पैसा है कहां।

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इसका खुलासा वह 28 मार्च को कोर्ट के सामने करेंगे। सारे देश को सच-सच बताएंगे कि शराब घोटाले का पैसा है कहां? उसका सबूत भी देंगे। सुनीता ने कहा कि केजरीवाल बहुत सच्चे, निडर देशभक्त हैं। उनकी लंबी आयु, सेहत और सफलता की कामना करना। उन्होंने कहा है कि मेरा शरीर जेल में है, लेकिन आत्मा आप सब के बीच में है। आंखें बंद करो मुझे अपने आस-पास महसूस करोगे। दिल्ली के लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए वह जेल से निर्देश भेज रहे हैं, तो केंद्र सरकार ने उन पर केस कर दिया। इस बात से उनको बहुत पीड़ा हुई है। दरअसल, 28 मार्च को केजरीवाल की ईडी रिमांड खत्म हो रही है। उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और 23 मार्च को छह दिन के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया था। बीते पांच दिन में यह सुनीता केजरीवाल का दूसरा वीडियो संदेश है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App