अब प्रवेश परीक्षाएं खुद लेगा मंडी विश्वविद्यालय, अगले शिक्षा सत्र से लागू होगा फैसला

By: Mar 28th, 2024 12:05 am

बीएड और पीजी पाठ्यक्रमों के एंट्रास एग्जाम पर अगले शिक्षा सत्र से लागू होगा फैसला

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-मंडी

सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने अब अपने स्तर पर बीएड सहित अन्य पीजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। अगामी शिक्षा सत्र से यह निर्णय लागू होगा। इस बात का निर्णय प्रो. वाइस चांसलर प्रोफेसर अनुपमा सिंह की अध्यक्षता में एसपीयू मंडी के सभी वैधानिक अधिकारियों, डीन, विभिन्न विभागों के एचओडी, डिप्टी रजिस्ट्रार और असिस्टेंट रजिस्ट्रार की बैठक में लिया गया, जिसमें यह तय किया गया कि एसपीयू मंडी और इसके संबद्ध कालेजों में शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 छात्रों के प्रवेश के संबंध में आयोजित की गई। प्रोफेसर अनुपमा सिंह के अनुसार प्रवेश परीक्षा आयोजित करना एसपीयू का आत्मनिर्भरता की दिशा में पहला कदम होगा। बैठक में प्रवेश परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए ई. सुनील वर्मा की अध्यक्षता में एक सैल-समिति का गठन किया गया।

इस समिति में परीक्षा नियंत्रक के अतिरिक्त विभन्न डीन, डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार सुपरिटेंडेंट और सीनियर असिस्टेंट को शामिल किया गया है, जो एसपीयू मंडी कैंपस और इसके संबद्ध कालेजों में प्रवेश परीक्षा और एडमिशन के संचालन से संबंधित सभी निर्णय लेगी। ई. सुनील वर्मा परीक्षा नियंत्रक, प्रो. राजेश शर्मा डीन सीडीसी, डा. पवन कुमार चंद डीन छात्र कल्याण, डा. सुनील ठाकुर डीन प्लानिंग, डा. राकेश शर्मा एचओडी हिसोट्री, डा. योगेश शर्मा डिप्टी रजिस्ट्रार व अन्य अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया और अपने- अपने सुझाव व विचार व्यक्त किए। बैठक में प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने सहयोग के लिए सभी का आभार जताया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App