बैजनाथ के शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण को एक करोड़

By: Mar 11th, 2024 12:05 am

कार्यालय संवाददाता-बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली ने कहा कि बैजनाथ के ऐतिहासिक शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ जारी किया गया है। बाली रविवार को राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में बीड़ बिलिंग ऐसा स्थान जिसे प्रकृति ने पैरागलिडिंग के लिए दुनिया की सबसे सुंदर साइट बनाया है। उन्होंने बीड़ में लेंडिंग साइट के विकास के लिए पर्यटन की ओर से 50 लाख रुपए देने की घोषणा की। बाली ने कहा कि लोगों की सुविधा के वंदे भारत बस सेवा जिसे पालमपुर से अंब तक आरंभ किया गया है, इस बस सुविधा को अब बैजनाथ से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन निगम के सभी होटलों में ऑफ सीजन में सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों तथा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। पर्यटन सीजन में भी यह छूट 30 प्रतिशत रहेगी।

जिन पत्रकारों की मान्यता नहीं है इस पर भी विचार किया जाएगा। बाली ने कहा कि मेले और उत्सव हमारी संस्कृति और सभ्यता के धरोहर हैं। अपनी समृद्ध संस्कृति को सहेजने में ऐसे आयोजन महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि बैजनाथ शिव मंदिर में उनकी तथा उनके परिवार अटूट आस्था और विश्वास है और इस कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिए गौरव की बात है। महोत्सव समिति की ओर से आरएस बाली को एसडीएम बैजनाथ देवी चंद ठाकुर द्वारा सम्मानित किया गया। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में दर्जनों स्थानीय कलाकारों सहित अपूर्व शर्मा, अशोक कुमार, गोपाल सूद, राज वर्मा, हास्य कलाकार हरवंश अरोड़ा, नीतीश राजपूत सहित लोक कलाकार धीरज शर्मा ने प्रस्तुति दी। हार्मनी ऑफ पाईनस दूसरी सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आर्कषण रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App