विख्यात तीर्थ स्थल श्री नयना देवी जी में  एक लाख श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

By: Mar 27th, 2024 12:18 am

होला मोहल्ला मेले में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल से हजारों की तादाद में भक्त हुए शामिल

निजी संवाददाता-नयनादेवी
विख्यात तीर्थ स्थल श्री नयना देवी जी में चल रहा होला मोहल्ला मेला मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हो गया। तीन दिन तक चले इस होला मोहल्ला में लगभग एक लाख से भवव ज्यादा श्रद्धालुओं ने माता श्री नयना देवी जी के दर्शन किए एवं पुण्य फल प्राप्त किया। होला मोहल्ला के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश तथा अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में श्रद्धालु माता जी के दरबार में पहुंचे। यहां यह बता दें कि माता श्री नयना देवी जी के मंदिर में हिंदुओं और सिखों के भाईचारे के मिसाल आज भी यहां देखने को मिलती है। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि 10वें गुरु बादशाह श्री गुरु गोविंद सिंह जी जब 1693 से 1698 तक हिमाचल के जिला बिलासपुर के प्रवास में थे तो उन्होंने माता श्री नयना देवी जी के हवन कुंड में लगातार नौ महीने तक पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ किया।

माता जी के मंदिर में उन्होंने जब पूर्णाहुति डाली तो माता श्री नयना देवी जी का भव्य दर्शन उनको देखने को मिले तथा उन्होंने वहां पर आई हुई सारी संगतों को बताया था कि मुझे माताजी ने दर्शन दिए तथा उन्होंने मुझे तलवार भेंट स्वरूप प्रदान की। श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने अपने प्रवास के दौरान यहां पर चंडी चरित चंडी दी वार ग्रंथ भी लिखा जिसका शशिकांत विनोद में भी वर्णन है। श्री गुरु गोविंद सिंह ने हवन के बाद नयना देवी के पुजारीयों को एक ताम्र पट्टा भी स्मृति चिन्ह के रूप में दिया । यहां पर आकर कई श्रद्धालु तो यह भी बताते हैं कि वह वर्षों से माता नयना देवी के दरबार में आते हैं क्योंकि सिख भाईचारे की आस्था मां श्री नयना देवी जी के साथ जुड़ी हुई है जो कि उन्हें श्री गुरु गोविंद सिंह जी का आदेश मिला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App