पालमपुर राज्य स्तरीय होली मेले का आगाज

By: Mar 23rd, 2024 12:57 am

शोभायात्रा में शामिल हुए मुख्यातिथि एडीसी सौरभ जस्सल, चार सांस्कृतिक संध्याओं से मचेगा धमाल

टीम- पालमपुर,जयसिंहपुर
चाय नगरी पालमपुर में राज्य स्तरीय होली मेले का आगाज शोभा यात्रा के साथ हो गया है। शोभा यात्रा में सौरभ जस्सल आईएएस अधिकारी एवं एडीसी कांगड़ा मुख्य अतिथि के रूप में पालमपुर पहुंचे हुए थे । इस अवसर पर पालमपुर की एसडीएम नेत्रा मेती तथा डीएसपी लोकेंद्र नेगी अन्य विभागीय अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शोभा यात्रा लोक निर्माण विभाग से बैंड बाजे की धुन पर शुरू हुई तथा बाजार की परिक्रमा करते हुए नेहरू मैदान में पहुंची। शुक्रवार के दिन गांधी मैदान में कुश्ती का आयोजन भी किया गया था। लेकिन पहले दिन लोगों की भीड़ बहुत कम रही तथा मेले में रौनक गायब रही। इस बार संस्कृतिक संध्याओं को आकर्षक बनाने की प्रयास अमल में ले गए हैं। पहली बार चार संध्याओं में लगभग 200 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

लगभग 98: हिमाचली कलाकारों को इस बार मौका दिया गया है। 23 मार्च को मुख्य अतिथि सुपरीटेंडेंट आफ पुलिस कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री तथा 24 मार्च को डॉ एस एस गुलेरिया आईएएस अधिकारी मुख्य अतिथि की भूमिका निभाएंगे जबकि 24 मार्च को डॉक्टर डी के वत्स वाइस चांसलर कृषि विश्वविद्यालय गेस्ट का ओनर होंगे। 25 मार्च को अंतिम संध्या में ओंकार चंद शर्मा आईएएस अधिकारी मुख्य अतिथि की भूमिका निभाएंगे। 23 मार्च की संध्या मे बॉलीवुड कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे। 24 मार्च को पंजाबी नाइट में पंजाबी कलाकार खूब धमाल मचाएंगे। उधर, उपमंडल जयसिंहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत गंदड़ में होली मेले का विधिवत शुभारंभ झंडा पूजन रस्म के साथ हुआ। महेश चंद कटोच ने मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित होकर झंडा पूजन की रस्म अदा की। कार्यक्रम में मेला कमेटी के प्रधान जनम चंद कटोच व अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App