पन्नू का केजरीवाल को 134 करोड़ देने का दावा; कहा, दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी को छुड़ाने की डील हुई थी, पर…

By: Mar 28th, 2024 12:06 am

कहा, दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी को छुड़ाने की डील हुई थी, पर वह मुकर गए

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दावा किया है कि खालिस्तान समर्थकों ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 2014 में 134 करोड़ रुपए देकर आर्थिक मदद की थी। पन्नू के मुताबिक, 2014 में न्यूयार्क के गुरुद्वारा रिचमंड हिल्स में केजरीवाल ने उसके साथ एक बैठक की थी।

इस बैठक में आप नेता ने आर्थिक मदद के बदले 1993 के दिल्ली बम ब्लास्ट में दोषी देविंदर पाल सिंह भुल्लर को जेल से छुड़वाने का वादा किया था। खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर केजरीवाल पर आरोप लगाया कि बाद में वे अपने वादों से मुकर गए। आम आदमी पार्टी की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। हालांकि पार्टी सूत्रों ने पन्नू के दावों का खंडन करते हुए उसे बेतुका बताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App