पांवटा रेंज की टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

By: Mar 30th, 2024 12:16 am

वन विभाग ने आग से बचाव के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का किया आयोजन

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में वन विभाग ने वनों में आग लगने का सीजन आते ही लोगों को जागरूक करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस कड़ी में वन विभाग द्वारा आग से बचाने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुक्रवार को समापन किया गया। इस दौरान दूसरा वार्षिक (फोरेस्ट फायर फाइटर) क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच में पांवटा रेंज की टीम ने कांडो टीम को हराकर जीत हासिल की। दोनों टीमों ने बेहद शानदार खेल दिखाया। बता दें कि तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया। इसी के साथ ही इस प्रतियोगिता में वन विभाग के कर्मचारियों व लोगों ने जंगल की आग को रोकने और जंगल की आग से लडऩे में वन विभाग की सहायता करने का संदेश भी जोरदार तरीके से प्रसारित किया गया।

जिसमें सभी खिलाडिय़ों ने आने वाले गर्मी के मौसम में विभाग का हिस्सा बनने और मदद करने का संकल्प लिया। इस समापन समाराहों के मुख्यातिथि रहे डीएफओ पांवटा ऐश्वर्या राज ने विजेता टीम को पुरस्कार दिया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया, ताकि हमारे जंगलों को आग से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से ही हमारे जंगल सुरक्षित रह सकते हैं। अकेले वन विभाग कुछ नहीं कर सकता। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि युवाओं को नशे से भी दूर रहना चाहिए, ताकि हमारा समाज अच्छा रह सके। जितना युवाओं का ध्यान खेल मैदान में रहेगा उतना ही वह नशे से दूर रहेगा। इस दौरान उन्होंने हाथियों को लेकर भी लोगों को जागरूक किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App