अपराधी प्रवृत्ति के नेताओं को टिकटें न दें दल…

By: Mar 18th, 2024 7:29 pm

लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है। भारत में सात चरणों में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसी के साथ आचार संहिता भी लागू हो गई है। कोई भी दल इसका उल्लंघन न कर पाए, इसके लिए आयोग ने कड़े प्रावधान किए हैं। अगर कोई नेता किसी अपराध में अभियुक्त बनाया गया है अथवा उस पर कोई केस चल रहा है, तो उसे चुनाव लडऩे के लिए कड़े परीक्षण से होकर गुजरना होगा।

सभी राजनीतिक दलों को चाहिए कि वे इस तरह के नेताओं को टिकटें न दें। इससे चुनाव प्रक्रिया को शुचिता के साथ पूरा करने में मदद मिलेगी तथा भारतीय राजनीति को अपराध से मुक्त करने में मदद मिलेगी। सभी दलों का ध्येय शुचिता की राजनीति होना चाहिए।

-नारायण सिंह, मनाली


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App