अस्पतालों में पूरा दिन हुआ मरीजों का इलाज

By: Mar 15th, 2024 12:55 am

सोलन अस्पताल में डाक्टरों की पेन डाउन स्ट्राइक खत्म होने के बाद ओपीडी में पूरा दिन मरीजों ने करवाई जांच

सिटी रिपोर्टर-सोलन
शिमला में सरकार से वार्तालाप के बाद लंबे समय से पेन डाउन स्ट्राइक पर बैठे डॉक्टरों की मांगें मान ली गई हैं, जिसके बाद क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों को पूरा दिन उपचार के लिए स्थायी डॉक्टरों की सेवाएं मिलनी शुरू हो गई है। हालांकि यूनियन का कहना है कि यदि तीन महीने के अंदर नोटिफिकेशन नहीं आती है तो फिर से पेन डाउन स्ट्राइक की जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी मांगों में से डीसीपीएस (डायनमिक एशयूर केरियर प्रोबेशन स्कीम) पर कमेटी तीन महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। यूनियन का कहना है कि वार्तालाप का दिन पोजिटिव नोट पर खत्म हुआ। जिसके बाद स्ट्राइक को खत्म कर दिया गया। जिसके बाद मरीजों को पहले की तरह पूरा दिन उपचार देना शुरू कर दिया गया। जिससे मरीजों को हो रही परेशानियों से राहत मिली है। गुरूवार को अस्पताल में मरीजों की लंबी कतारें ओपीडी के बाहर लगी रही। गौर रहे कि डॉक्टरों की लंबे समय से मागों को लेकर पेन डाउन स्ट्राइक चली हुई थी।

जोकि मरीजों सहित तिमारदारों के लिए किसी बड़ी परेशानी से कम नहीं थी। मरीजों को सुबह से ही लंबा इंतजार करना पड़ रहा था। पेन डाउन स्ट्राइक के साथ डॉक्टर यूनियन द्वारा ओप्रेशन भी 12 बजे के बाद करने का निर्णय लिया गया था। बता दें कि डॉक्टर्सं की सबसे बड़ी मांग एनपीए को लेकर है जोकि बंद कर दिया गया है। वहीं डॉक्टरों का जो वेतनमान 40 हजार था उसे भी कम कर दिया गया है। यही नहींं 4-9-14 के स्केल से भी वंचित रखा जा रहा है।जिसे पूरा करने के लिए डॉक्टर लंबे अरसे से मंाग कर रहे हैं। अब डाक्टरों के पूरा दिन बैठने से मरीज पहले की तरह उपचार करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन बड़ा होने कारण स्थानीय ही नहीं सिरमौर सहित शिमला से भी मरीज उपार के लिए भारी संख्या में आते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App