PCB ने फिर सौंपी बाबर आजम को कमान

By: Mar 31st, 2024 2:15 pm

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सलामी बल्लेबाज बाबर आजम एक बार फिर सीमित ओवरों के मैचों के लिए टीम का कप्तान बनाया हैं। पीसीबी ने रविवार को अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “चयन समिति की सिफरिश पर पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बाबर आजम को पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों का कप्तान नियुक्त किया है।” इसी के साथ अब शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान नहीं रहे। उन्होंने केवल एक ही सीरीज में पाकिस्तान टीम की कप्तान की।

उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में पाकिस्तान को 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में भी अफरीदी की कप्तानी में उनकी टीम लाहौर कलंदर्स 10 में से केवल एक मैच ही जीत पाई थी। इससे पहले बाबर आजम को एकदिवसीय विश्वकप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद टीम की कप्तानी छोड़नी पड़ी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App