डीजे की धुनों पर थिरके लोग

By: Mar 27th, 2024 12:16 am

एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी होली की बधाई

निजी संवाददाता-सुजानपुर
सुजानपुर में सोमवार को होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। लोग अपने घरों में होली मनाने के बाद टोलियों में धीरे-धीरे अपने मोहल्लों से निकलकर ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में माथा टेकने व भगवान को रंग लगाने के बाद मुख्य बस स्टैंड पर एकत्रित होना शुरू हो गए। देखते-देखते बड़ी संख्या में लोग यहां एकत्रित हो गए और यहां पर डीजे की धुनों पर थिरक कर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी। काफी समय तक यहां का माहौल आनंदमय बना रहा और लोगों ने जमकर होली के त्योहार का आनंद उठाया। सुजानपुर में होली खेलने का उत्सव महाराजा संसार चंद के समय 17वीं सदी से चला आ रहा है।

सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में महाराजा संसार चंद अपनी प्रजा के साथ होली खेलकर इस त्योहार को मनाया करते थे। आज वही परंपरा सुजानपुर के लोगों ने कायम रखी है, लेकिन फर्क बस इतना है कि महाराजा संसार चंद इस पर्व को ऐतिहासिक चौगान में अपनी प्रजा के साथ होली खेलकर मनाया करते थे। वहीं रंगों का त्योहार होली आज ऐतिहासिक चौगान में राष्ट्र स्तरीय होली मेला उत्सव का रूप ले चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App