पंजाबी तरानों पर थिरके लोग

By: Mar 15th, 2024 12:56 am

गायक गुरनाम भुल्लर के नाम रही आखिरी सांस्कृतिक संध्या, राज्यपाल ने की शिरकत
कार्यालय संवाददाता-मंडी
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी की अंतिम व छठी सांस्कृतिक संध्या के स्टार कलाकार पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर के नाम रही। गुरनाम भुल्लर ने ईक नंबर, तेरे आली गल्ल किथे, रोका, डायमंड, जट्ट जमींदार, व्याह के ले जा सहित अन्य पंजाबी गानो से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रतिपक्षा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आगाज शहनाई वादन के साथ हुआ। इसके उपरांत सोलन के रुद्राम डांस, सुंदरनगर के कल्याण चंद, बरोट के सत्यम ठाकुर, करसोग की गीता वर्मा, शिमला के विकास वोकल आर्टिस्ट, पंडोह से लता, मंडी से नरेंद्र महाजन, सरकाघाट से संजय जम्वाल, शिमला से सुरेश, मंडी से हरि म्यूजिकल ग्रुप, बिलासपुर से मुकेश सहित अन्य कलाकारों ने शानदार प्रस्तुती दी। इसके अलावा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वहीं पुलिस बैंड (हारमनी ऑफ पाइन्स) ने भी प्रस्तुती दी। इस अवसर पर मंडी जिला के भाजपा विधायक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

शहीदों को समर्पित शिवरात्रि महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मेला समिति की ओर से उपायुक्त अपूर्व देवगन ने वीर नारियों को सम्मानित किया। उन्होंने शहीद सिपाही किशन चंद की पत्नी वीर नारी चिंता देवी, शहीद नायक धर्म सिंह की पत्नी वीर नारी पुष्पा देवी, शहीद सीएफएन संदीप कुमार की पत्नी वीर नारी नेहा शर्मा, शहीद राइफलमैन इंद्र सिंह की पत्नी वीर नारी इंद्रा देवी, शहीद नायक अमित कुमार की पत्नी वीर नारी प्रीति कपूर, शहीद नायव सूबेदार खेम सिंह की पत्नी वीर नारी सत्या देवी,शहीद सिपाही मनोज कुमार की पत्नी वीर नारी पुष्पलता ,शहीद सिपाही शेषराम की पत्नी वीर नारी सुनीता देवी, शहीद सिपाही हीरा सिंह की वीर मां निर्मला देवी, शहीद नायक इंद्र सिंह की पत्नी वीर नारी उर्मिला देवी, शहीद भूपेंद्र कुमार की पत्नी वीर नारी नीतू देवी, शहीद हवलदार प्रकाश चंद की पत्नी वीर नारी व्यासा देवी को सम्मानित किया। सम्मान समारोह के अवसर पर एडीसी रोहित राठौर, कारगिल विजय के हीरो सेवानिवृत ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर , डिफेंस वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन और जिला पूर्व सैनिक लीग के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App