पीएम ने हिमाचल को दिए 7000 करोड़ के तोहफे, एनएच के पांच प्रोजेक्ट्स के ऑनलाइन किए उद्घाटन-शिलान्यास

By: Mar 12th, 2024 12:05 am

विशेष संवाददाता — शिमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल को सात हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने एनएचएआई के पांच प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। इनमें 4760 करोड़ के 69 किलोमीटर के दो प्रोजेक्ट का उद्घाटन शामिल हैं, जबकि 2253 करोड़ रुपए के 52 किलोमीटर के तीन प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया है। ये सभी प्रोजेक्ट 2026 तक पूरे होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के गुरुग्राम से एक लाख करोड़ रुपए के कुल 114 नेशनल हाइवे परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें 7013 करोड़ के पांच प्रोजेक्ट हिमाचल के हिस्से आए हैं। इनमें 21.45 किलोमीटर का 207 करोड़ रुपए से निर्मित कीरतपुर से नेरचौक ब्राउन फील्ड पैकेज-एक, जबकि 4553 करोड़ रुपए से निर्मित 48 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड पैकेज शामिल है। इस नेशनल हाइवे पर पांच किलोमीटर लंबी पांच सुरंगों का निर्माण किया गया है। ये सुरंगें 37 किलोमीटर का सफर कम करेंगी। इससे यात्रियों के करीब अढ़ाई घंटे की बचत होगी।

इसके अलावा 52 किलोमीटर लंबे तीन प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया है। इन प्रोजेक्ट पर 2253 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन प्रोजेक्ट में हमीरपुर बाइपास में डबल लेन मार्ग का निर्माण होगा। 17 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट पर 739 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके साथ ही सिहुनी से राजोल तक 698 करोड़ रुपए से 18.5 किलोमीटर फोरलेन का निर्माण प्रस्तावित है। तीसरे प्रोजेक्ट में ठानपुरी से परौर तक फोरलेन प्रोजेक्ट का 16.3 किलोमीटर हिस्से का निर्माण शामिल है। इस हिस्से पर 816 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। एनएचएआई ने इन सभी प्रोजेक्ट को पूरा करने के 2026 तक की समयसीमा तय की है। एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने बताया कि हमीरपुर बाइपास का निर्माण होने से जाम से निजात मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App