108MP कैमरा के साथ POCO X6 Neo लांच, जानें कीमत और फीचर

By: Mar 14th, 2024 11:43 am

नई दिल्ली। POCO ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन POCO X6 Neo लांच कर दिया है। कंपनी की X6 सीरीज में यह लेटेस्ट स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन 180MP के डुअल रियर कैमरा और 16MP के फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ आता है। कंपनी ने इस स्मार्टपोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज में पेश किया है।

इस स्मार्टफोन का वेस वेरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 15999 रुपए है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17999 रुपए है। आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ड से ऑर्डर कर सकते हैं। फोन की पहली सेल 18 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

फोन के फीचर की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी + Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। फोन की स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर पर काम करता है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 108MP के मेन कैमरा के सात 2MP के जेप्थ सेंसर वाला रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटे़ फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App