निबंध लेखन में प्राची राणा का कोई सानी नहीं

By: Mar 15th, 2024 12:53 am

सलूणी कालेज में रेड रिबन क्लब ने एचआईवी, एड्स की रोकथाम पर करवाई प्रतियोगिता

निजी संवाददाता-सलूणी
राजकीय महाविद्यालय सलूणी में रेड रिबन क्लब की ओर से एचआईवी/एड्स रोकथाम एवं बचाव विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मोहिंद्र कुमार सलारिया ने की। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्राची राणा प्रथम, सपना ठाकुर द्वितीय और अजय कुमार व कनिका शर्मा संयुक्त तौर से तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सहायक प्रो. गुरदेव सिंह और सहायक प्रो. पिंकी देवी, डा. सौरव मिश्रा तथा तेजेंद्र नेगी शामिल रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मोहिंद्र कुमार सलारिया ने कहा इस अयोजन का उददेश्य बेहतर और स्वस्थ जीवन जीने के लिए युवाओं में जीवन कौशल विकास करना रहा।

उन्होंने युवाओं को एचआईवी/एड्स बीमारी के लक्ष्णों और इससे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एचआईवी/एडस लाइलाज बीमारी है। इस पर केवल जागरूकता से ही काबू पाया जा सकता है। डा. सौरव मिश्रा व प्रो. पिंकी ने छात्रों को रेड रिबन क्लब के गठन के उददेश्य के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों से एड्स के खिलाफ जारी जंग में अहम रोल अदा करते हुए लोगों को इसके गंभीर परिणामों के बारे में जागरूक करने का आहवान किया। इस मौके पर वाणिज्य के सहायक प्रो. शुभम डोगरा, सहायक प्रो. पंकज कुमार और अर्थशास्त्र के सहायक प्रो. दिनेश, छात्र मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App