जेपी यूनिवर्सिटी में सम्मानित किए होनहार

By: Mar 22nd, 2024 12:55 am

छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर विचार रख मनवाया प्रतिभा का लोहा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो -सोलन
जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर एजुकेशन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-वरदान या अभिशाप शीर्षक से एक व्यावहारिक बहस प्रतियोगिता की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेंद्र कुमार शर्मा की गरिमामय उपस्थिति रही, जिन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया और पुरस्कार वितरित किए और आयोजकों और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समन्वय डा. हरि सिंह रावत (सहायक प्रोफेसर (एसजी), सीएसई और आईटी विभाग और समन्वयक सीओई-एआईई), डा. श्रुति जैन (प्रोफेसर, ईसीई और एसोसिएट डीन, इनोवेशन), डा. तीरथ राज सिंह (प्रोफेसर, बीटी और बीआई विभाग), डा. विपुल शर्मा (सहायक प्रोफेसर (एसजी), सीएसई और आईटी विभाग) और एमटेक (डेटा साइंस) के कार्यक्रम छात्र समन्वयक – रोहिणी सिंह और कनिक सिमर द्वारा किया गया था।

इस कार्यक्रम में सभी स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता कड़ी थी, जिसमें छात्रों ने विषय पर अपनी विशेषज्ञता और दृष्टिकोण का प्रदर्शन किया। कठोर विचार-विमर्श के बाद, पार्थ गुप्ता, अवनी अग्रवाल और रमनदीप सिंह मक्कड़ क्रमश: शीर्ष तीन स्थानों पर दावा करते हुए विजयी हुए। शीर्ष तीन स्थानों पर प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार देकर उनके प्रदर्शन को मान्यता दी गई। इनाम पाकर होनहार खुश नजर आए। उनके मनोबल में इजाफा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App