हाई स्कूल कंड धर्मशाला के होनहार नवाजे

By: Mar 28th, 2024 12:16 am

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान स्कूली छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर खूब बांधा समां

स्टाफ रिपोर्टर- धर्मशाला
राजकीय उच्च विद्यालय कंड धर्मशाला व प्राइमरी स्कूल कंड का बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में दाड़ी मॉडल स्कूल की प्रिंसीपल व क्लस्टर हैड डा. भवन शर्मा ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी कृष्ण गोपाल सूद, रिटायर्ड कैप्टन गोपाल देव थापा व हिम्मता राम मौजूद रहे। कैप्टन गोपाल ने स्कूल में विकास कार्यों के लिए 11 हजाार रुपए की राशि भी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कंड स्कूल के हैडमास्टर विवेक रैना सहित सेंटर हैड टीचर सुधीर ने की, उक्त अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्कूल के मुख्याध्यापक विवेक रैना ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

वहीं, स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा। जिसमें हिमाचली, पहाड़ी, गद्दियाली लोकनृत्य, राज्यस्थानी डांस, महाराष्ट्र का लावणी, पंजाबी गिद्दा संग देशभक्ति व अन्य प्रस्तुतियों से तालियां बटोरीं। इस मौके पर मुख्यातिथि ने एकेडमिक, सांस्कृतिक, खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों के मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही कंड स्कूल की दो छत्राओं व शिक्षिका अनुराधा को दिल्ली में गणतंत्र परेड में भाग लेने पर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि डॉ भवन शर्मा ने छात्रों को बेहतर कार्य किए जाने, देश का बेहतरीन नागरिक बनकर आगे बढ़ाने को कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अभिभावकों व शिक्षकों के सहयोग से छात्रों का स्र्वागीण विकास हो रहा है। डा. भवन शर्मा ने कहा कि छात्रों को अपनी रूचि के हिसाब से आगामी कक्षाओं में प्रवेश लेना चाइए। उन्होंने बताया कि बच्चों को वोकेशनल शिक्षा में भी आगे बढऩा होगा। इस मौके पर लोक गायक निकेश बडज़ात्या व चंद्र भारद्वाज ने भी प्रस्तुति दी। इस दौरान सभी शिक्षक, स्टाफ, अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App