केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध, नारनौल में अग्रवाल सभा ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

By: Mar 28th, 2024 12:06 am

निजी संवाददाता — नारनौल

स्थानीय श्री अग्रवाल सभा द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सभा के प्रधान पीसी गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में लघु सचिवालय नारनौल पर विरोध प्रदर्शन करके उपमंडल अधिकारी नागरिक को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें अग्रवाल समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपनी नाराजगी दिखाई। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अग्रवाल सभा के उप प्रधान सूरज अग्रवाल, सचिव रवि गर्ग उर्फ मोनू भाटा सह. सचिव कृष्ण कंछल, अग्रवाल वैश्य समाज के जिला प्रधान संदीप नूूनीवाला, केशव संघी एडवोकेट, सत्यनारायण गुप्ता, महावीर प्रसाद गर्ग, राजकुमार चौधरी एडवोकेट, जगमोहन गर्ग, नवीन बंसल, राकेश गर्ग, महेंद्र बंसल, जय प्रकाश चौधरी, राजेश बंसल, संजय जैन, मधुर नूनीवाला, कार्तिक अग्रवाल एडवोकेट शामिल थे।

अग्रवाल सभा के प्रधान पीसी गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि जिस प्रकार से अरविन्द केजरीवाल को राजनैतिक साजिश के तहत केन्द्र सरकार केंद्रीय जान एजेन्सियों का दुरूप्रयोग करके गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि यह भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी पद पर बैठे मुख्यमंत्री को बिना किसी सबूत व तथ्यो के आधार पर गिरफ्तार किया गया हो। उसका अग्रवाल समाज में गहरा रोष है र्निदोष लोगों के खिफाल झुठे मुकदमें बनाकर उनको जेल में डाला जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App