रास्ता बंद करने पर ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन

By: Mar 22nd, 2024 12:55 am

नगर परिषद वार्ड सात बैहड़ में अनुसूचित जाति के प्रतिनिधिमंडल ने डीएसपी को सौंपा ज्ञापन
निजी संवाददाता-सरकाघाट
नगर परिषद सरकाघाट के वार्ड सात बैहड़ में अनुसूचित जाति के दो दर्जन महिला-पुरूषों का एक प्रतिनिधिमंडल नप के अध्यक्ष कश्मीर सिंह की अगुवाई में मारपीट और जाति सूचक मामले को लेकर मेन बाजार में जमकर धरना-प्रदर्शन किया। इसके उपरांत उन्होंने डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम से मिलकर मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने ने बताया कि सामान्य जाति के परिवार ने यहां घर बनाया है और वहीं से अनुसूचित जाति बस्ती के लिए जाने वाले सौ साल पुराने रास्ते को बंद ही नहीं किया है, बल्कि बस्ती के लोगों से मारपीट कर उन्हे जाति सूचक शब्द कह प्रताडि़त भी किया है। जिससे उनके मान सम्मान को भी ठेस लगी है। जब ग्रामीण रास्ता खोलने के लिए कह रहे थे, तो उक्त परिवार के एक सदस्य ने एक औरत ने रोड से हमला कर दिया है लहलुहान महिला के सिर में चार-पांच टांके लगे है और अस्पताल में दाखिल है। यही नही जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि रास्ता नहीं बनने दिया जाएगा। नगर परिषद के अध्यक्ष कश्मीर सिंह बताया कि एससी वबती का रास्ता एक परिवार ने बंद कर दिया और मौके पर जाकर रास्ता खुलवाने को कहा है, लेकिन रास्ता नहीं खोला जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने के लिए भारी परेशानी हो रही है।

हालांकि इस मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई है। इस मौके पर वीर सिंह, हरनाम सिंह, प्रदीप कुमार, राहुल कुमार, विकास चंद, सुभम, शक्ति चंद, बबली, रिता, सोमा, मीरा, मीना, सुनीता, रजनी, रीना, ब्रह्मी देवी, विमला, सरला, पूजा, लता देवी, कृष्णी, रामप्यारी, मंजू देवी, रूमा देवी, सलोचना आदि उपस्थित रहे। समस्त ग्रामीणों ने डीएसपी से सामूहिक गुहार लगाई है कि बंद किए गए सौ साल पुराने रास्ते को खोला जाए और जाति सूचक शब्द कहने वालों के खिलाफ एट्रोसिटी का केस दर्ज कर कड़ी कारवाई अमल में लाई जाए, अन्यथा आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ सकता है। इस बारे में डीएसपी संजीव गौतम ने बताया कि उक्त मामले में क्रास एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस जांच में जुटी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ग्रामीणों की मदद करेगी और दोषियो के साथ कारवाई भी अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App