शांतिपूर्ण मतदान के लिए पंजाब पुलिस तैयार, डीजीपी ने दिए निर्देश, आचार संहिता का सख्ती से करें पालन

By: Mar 18th, 2024 12:06 am

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, आचार संहिता का सख्ती से करें पालन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंडीगढ़

भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा 2024 के आम मतदान के लिए तरीखों का ऐलान करने से एक दिन बाद पुलिस डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने रविवार को कहा कि पंजाब पुलिस सरहदी राज्य में पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के अमल को यकीनी बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। दरअसल डीजीपी पंजाब, स्पेशल डीजीपी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला के साथ हैडक्वाटर से सभी सीनियर पुलिस अधिकारियों, रेंज एडीजीएसपी/आईजीएसपी डीआईजीज़ और सीपीज़/ एसएसपीज़ के साथ आम मतदान से पहले राज्य में सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लेने संबंधी बातचीत कर रहे थे। जिक़्रयोग्य है कि मतदान की तरीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। पंजाब में आम मतदान के लिए वोटों के आखिरी पड़ाव में पहली जून को वोटें पड़ेंगी। डीजीपी गौरव यादव ने समूह अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की हर पक्ष से सख्ती के साथ पालना करने और आज़ाद और निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग की सभी हिदायतों और दिशा-निर्देशों की यथावत पालना करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि भगौड़ों और पैरोल जंपरज़ को गिरफ़्तार करने और ग़ैर ज़मानती वारंटों को लागू करने के लिए विशेष मुहिम चलाई गई है। उन्होंने आगे कहा कि एसएसपीज़ और सीपीज़ को नाजायज शराब, नशीले पदार्थों और सायकोट्रोपिक पदार्थों की बिक्री में शामिल लोगों की चौकसी के साथ निगरानी करने के लिए भी कहा गया है। डीजीपी ने सीपीज़ को चुनाव आयोग के नियमों की पालना करते हुए लोगों से लाइसेंसी हथियार जमा करवाए जाने को यकीनी बनाने के भी निर्देश दिए। अन्य विवरण सांझे करते हुए स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि राज्य भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और फील्ड अफसरों को पुलिस बल का आडिट करने के लिए कहा गया है और मतदान के दौरान 75 फीसदी पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी सीपीज़ को पहले ही समाज विरोधी तत्वों पर नजऱ रखने और आम लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए अपने अधिकार क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करने के लिए कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App