एसपीयूमंडी में परीक्षा पर उठाए सवाल

By: Mar 5th, 2024 12:17 am

परीक्षा विभाग के छह में से दो कर्मचारियों की इलेक्शन में लगा दी ड्यूटी, एबीवीपी बिफरी

स्टाफ रिपोर्टर- मंडी
सरदार पटेल विश्वविद्यालय के एग्जामिनेशन ब्रांच के छह में से दो कर्मचारियों की ड्यूटी आगामी चुनावों में लगा दी गई है। बता दें कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय एग्जामिनेशन विभाग में पहले से ही स्टाफ की भारी कमी है जहां विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग पहले से ही कई समस्याओं से जूझ रहा है ऐसे में एग्जामिनेशन विभाग के कर्मचारियों की इलेक्शन में ड्यूटी लगाना उचित नहीं है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पहले ही 29 फ रवरी के दिन एडीएम मंडी के माध्यम से डीसी मंडी को इस विषय में ज्ञापन सौंपा था। परंतु इसके बाद भी इलेक्शन कमीशन द्वारा परीक्षा विभाग के कर्मचारियों की इलेक्शन में ड्यूटी लगा दी गई। एबीवीपी इकाई अध्यक्ष हर्षित मिन्हास ने बताया कि जहां पहले ही परीक्षा विभाग में स्टाफ की भारी कमी है ऐसे में इलेक्शन ड्यूटी की वजह से आने वाले समय में छात्रों को परीक्षा विभाग से संबंधित बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि 6 मार्च से विश्वविद्यालय में एंड सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होनी हैं और साथ में यूजी प्रथम वर्ष रीअपीयर की परीक्षाएं भी जारी हैं ऐसे में स्टाफ की कमी से छात्रों को परेशानी होने की पूरी संभावना है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने 29 फ रवरी के दिन डीसी मंडी को एडीएम मंडी के माध्यम से इस विषय में ज्ञापन भी सौंपा था परंतु आज जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्रों की परीक्षा विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर परीक्षा विभाग पहुंचे तो उन्हें कुछ क र्मचारी वहां नहीं मिले जो कि इलेक्शन पूर्वाभ्यास में व्यस्त थे। ऐसे में छात्रों को बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्यार्थी परिषद इलेक्शन कमीशन से मांग करती है कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी परीक्षा विभाग के किसी भी कर्मचारी की सेवा आगामी चुनावों में ना ली जाए। विश्वविद्यालय मंडी में जल्द से जल्द स्टाफ की भर्ती की जाए ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App