भारी गरज के साथ बारिश का दौर जारी, सिरमौर में बीते 24 घंटे में 30 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की

By: Mar 3rd, 2024 12:17 am

कार्यालय संवाददाता- नाहन
मौसम विभाग के शनिवार को रेड अलर्ट के बीच जिला सिरमौर में विभिन्न स्थानों पर गरज के साथ हल्की से भारी बारिश दर्ज हुई। जिला मुख्यालय नाहन, पांवटा साहिब सहित जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते 24 घंटे में सामान्य से अधिक वर्षा रिकार्ड की गई। इस बीच भारी बादलों की गर्जना के साथ रूक-रूक कर हल्की से भारी बारिश का दौर दिन भर जारी रहा। वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में जिला के मैदानी से लेकर ऊंचाई व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावनाएं व्यक्त की हैं। उधर, जिला सिरमौर में बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है।

जिला मुख्यालय नाहन में बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री तक सिमटा, जबकि दो दिन पूर्व तक अधिकतम तापमान में भी उछाल दर्ज हुआ था। वहीं जिला सिरमौर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था। वहीं एक बार फिर बारिश के स्पैल से लंबे समय से जारी ड्राई स्पैल में एक बार फिर कमी दर्ज हुई है। वहीं बीते 24 घंटे में जिला सिरमौर में 20 से 30 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। उधर बारिश के जारी स्पैल के बीच किसानों व बागबानों ने भी राहत की सांस ली है। किसान सभा सिरमौर के अध्यक्ष सतपाल मान, किसान जोगेंद्र सिंह, सुरेश कुमार इत्यादि ने बताया कि मौसम के ड्राई स्पैल के बीच सर्दी-जुखाम के मामले भी बढ़ रहे थे। वहीं पशुओं को भी धूल भरा चारा खिलाने को मजबूर होना पड़ रहा था। वहीं बारिश के स्पैल से ड्राई स्पैल के बीच राहत मिली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App