सिंगापुर में ट्रेनिंग लेकर लौट राजेश शर्मा

By: Mar 18th, 2024 12:16 am

सिंगापुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय छह दिवसीय प्रशिक्षण में आनी के टीजीटी अध्यापक ने लिया भाग

स्टाफ रिपोर्टर-आनी
शिक्षा खंड आनी के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक पाठशाला करेढ में कार्यरत टीजीटी अध्यापक राजेश शर्मा सिंगापुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में शिक्षा की नवीन शिक्षण विधियों का व्यवहारिक ज्ञान लेकरअ वापस अपने गृह क्षेत्र लौट आए हैं। प्रदेश सरकार के सौजन्य से शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस अंतररष्ट्रीय अध्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला में पूरे जिला कुल्लू से टीजीटी अध्यापक के तौर पर आनी खंड से राजेश शर्मा का नाम चयनित हुआ था। जबकि कार्यशाला में पूरे हिमाचल से प्राथमिकण् माध्यमिकण् उच्च तथा जमा दो स्तर पर करीब 100 अध्यापकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे टीजीटी अध्यापक राजेश शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण सिंगापुर देश के शिक्षण संस्थान प्रिंसिपल अकादमी की ओर से कक्षा कक्ष की नई तकनीकों के बारे में आयोजित किया गया था। इस सेमिनार में संस्थान के शिक्षा प्रमुख ने आज की 21वीं सदी में शिक्षण शास्त्र और कक्षा कक्ष में छात्रों की प्रभावशाली सहभागिता किस तरह से हो, इसके लिए संज्ञानात्मक एवं संरचनात्मक मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों का व्यवहारिक उपयोग की बहुत सारी गतिविधियां बताई। जबकि एजुकेशन कंसल्टेंट मिस्टर सिमोम रिनॉल्ड ने हिमाचल के 100 अध्यापकों को नवीन शिक्षण विधियों की व्यवहारिक जानकारी प्रदान की। अध्यापकों ने इस दौरान सिंगापुर के झंगुआ प्राईमरी स्कूल का विजिट भी किया।

जहां उन्होंने स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर मैथड ऑफ टीचिंग को करीबी से जाना। उन्होंने जाना कि स्कूली बच्चों को किस तरह लर्निग इटस्र्टिंग और प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाए। इस अंतरराष्ट्रीय शिक्षण भ्रमण के लिए कुल्लू जिला से एकमात्र टीजीटी अध्यापक राजेश कुमार शर्मा का भाग लेना पूरे आनी वाह्य सिराज क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। राजेश शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर सीसीआरटी गोवाहाटी, आरआईई अजमेर, एनसीआरटी, एनआईवी देहरादून तथा सीआरसी सुंदरनगर में भी प्रशिक्षण लिया है। वहीं सतत संमग्र मुलयाकांन लागू होने पर पुस्तक संकलन में भी भूमिका निभाई। इस अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण के लिए राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय आनी के प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान, मिडल स्कूल करेढ़ की एसएमसी अध्यक्षा प्रभा भारती तथा स्कूल संरक्षक बेली राम शर्मा तथा समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने राजेश शर्मा को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App