रिकॉर्ड 4.62 लाख ने दिया सीयूईटी एग्जाम

By: Mar 31st, 2024 9:42 pm

जल्द आएगी आंसर-की, देश भर के 250 शहरों में करवाई परीक्षा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

कॉमन यूनिवर्सिटी एलिजिबिलिटी टेस्ट (पीजी) में 4.62 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया। यह परीक्षा में अब तक की सबसे अधिक भागीदारी है। सीयूईटी पीजी का आयोजन 15 दिनों तक 250 से अधिक शहरों में किया गया, जिसमें भारत के बाहर के नौ शहर भी शामिल थे। जल्द ही इसकी आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी होगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, सीयूईटी (पीजी) योजना के अनुसार 28 मार्च को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सीयूईटी-पीजी छात्रों को एक परीक्षा का उपयोग करके कई केंद्रीय और अन्य विश्वविद्यालयों के लिए आवेदन करने की अनुमति देता है। 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए, सीयूईटी (पीजी) में लगभग 4 लाख 62 हजार 603 उम्मीदवार और 7 लाख 68 हजार 414 परीक्षण थे। 190 विश्वविद्यालयों ने इसमें भाग लिया।

जगदीश कुमार ने बताया कि यह छात्रों की भागीदारी की सबसे बड़ी संख्या है। सीयूईटी (पीजी) 2024 के लिए 4 लाख 62 हजार 725 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। यूजीसी प्रमुख ने कहा कि परीक्षा मनमा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, ओटावा, आबुधाबी, वियना और दोहा सहित भारत के बाहर के नौ शहरों सहित 253 शहरों में स्थित 565 विभिन्न केंद्रों में ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों ने 4,597 पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया था और 157 अलग-अलग प्रश्न पत्र थे। छात्रों ने 15 दिनों में, 44 पारियों में, 18 हजार प्रश्नों वाले 240 पेपरों का उपयोग किया गया। मानविकी, विज्ञान और सामान्य प्रश्नपत्रों के लिए परीक्षण अंग्रेजी या हिंदी में थे और कुछ विषयों के प्रश्नपत्र अन्य भाषाओं में थे। उन्होंने कहा कि 950 विशेषज्ञों और 200 अनुवादकों ने प्रश्नपत्र तैयार किए। सभी कोर्सेज में सर्वाधिक फॉर्म एमबीए एडमिशन के लिए आए थे। एमबीए के लिए आवेदन करने वाले 97,880 अभ्यर्थियों में से 74,116 परीक्षा में हिस्सा लिया। वहीं बीएड के लिए 22,673 फॉर्म आए थे, जिसमें 16,597 अभ्यर्थी एग्जाम में बैठे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App