एनबीसीसी इंडिया मैनेजमेंट में भर्ती, 27 तक करें अप्लाई, यह है ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख

By: Mar 24th, 2024 9:58 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड ने मैनजमेंट ट्रेनी लॉ के समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, एनबीसीसी इंडिया की इस भर्ती अभियान में कुल रिक्तियों की संख्या 34 है। कैंडीडेट के लिए आवेदन की लास्ट तारीख 27 मार्च, 2024 है। एनबीसीसी इंडिया की मैनजमेंट ट्रेनी लॉ भर्ती में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थियों के पास एलएलबी की स्नातक डिग्री होनी चाहिए। एलएलबी की डिग्री न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ होना अनिवार्य है। पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएएलएलबी डिग्री 50 फीसदी अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से हो। आयु की सीमा 18 से लेकर 29 वर्ष हो। सैलरी 40 हजार रुपए से 1 लाख 40 हजार रुपए प्रतिमाह होगी।

ऑनलाइन आवेदन की तारीख 28-02-2024

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि — 27-03-2024

रिक्तियों की संख्या
मैनेजमेंट ट्रेनी लॉ — 4
जूनियर इंजीनियर — 30

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाएं। होम पेज दिख रहे सेक्शन पर जाएं और नोटिफिकेशन देखें। सारी डिटेल्स ध्यान से पढ़ें। आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन शुल्क और जरुरी दस्तावेज जमा कराएं। आवेदन सब्मिट करें और आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App