याद रखना, मेरा नाम शरद पवार है, मावल में अजित गुट के विधायक सुनील शेलके को सीधी चेतावनी

By: Mar 8th, 2024 12:06 am

एजेंसियां— मुंबई

लोनावला में एनसीपी शरद चंद्र पवार पार्टी की मावल क्षेत्र में कार्यकर्ता संवाद बैठक हुई। यह बैठक पार्टी अध्यक्ष शरद पवार की मौजूदगी में चल रही थी और उन्होंने सीधे तौर पर मावल से अजित पवार गुट के विधायक सुनील शेलके को चेतावनी दी है। चर्चा है कि विधायक सुनील शेलके ने कार्यकर्ताओं को बैठक में न आने के लिए मजबूर किया है। इन चर्चाओं पर शरद पवार ने विधायक शेलके को चेतावनी देते हुए कहा कि मुझे भी शरद पवार कहा जाता है। शरद पवार ने कहा कि मैं समझता हूं कि आप पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को धमकी दी जा रही है क्योंकि आप यहां आ रहे हैं। मैं उनसे कहूंगा कि सुनील शेलके, तुम्हें विधायक किसने बनाया? आपकी मीटिंग में कौन आया था? पार्टी के अध्यक्ष कौन थे? मैंने आपके आवेदन पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

शरद पवार ने कहा कि यह याद रखना, अगर अब से ऐसा कुछ किया तो मैं शरद पवार हूं, मत भूलो। शरद पवार ने बैठक से सीधे विधायक सुनील शेलके से कहा कि मैं उस तरफ नहीं जा रहा हूं, अगर जाऊंगा तो किसी को नहीं छोड़ूंगा। अमित शाह ने हाल ही में महाराष्ट्र का दौरा किया था, उस वक्त उन्होंने शरद पवार की आलोचना की थी। शरद पवार ने इस आलोचना का जवाब देते हुए हमला बोला। पवार ने कहा कि देश के गृह मंत्री राज्य में आए थे। उन्होंने कहा कि शरद पवार पचास साल तक मुंबई में बैठे रहे, मैं उनका आभारी हूं। अमित शाह ने माना कि जनता ने मुझ पर पचास साल तक विश्वास किया। मोदी पिछले 10 साल से सत्ता में हैं। क्या आय बढ़ी? इसके विपरीत, किसानों की आत्महत्याएं बढ़ गईं। पवार ने पूछा कि क्या उन पर ऐसा समय लाकर मोदी की यही गारंटी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App