सोभा सिंह आर्ट गैलरी का जीर्णोद्धार, इंग्लैंड के विशषज्ञों ने पूरा किया काम, दीप्ति नवल ने बेहतर बताया प्रयास

By: Mar 28th, 2024 12:06 am

कार्यालय संवाददाता-पालमपुर

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कला पुनस्र्थापक इयान ब्रांड और इंग्लैंड की दृश्य कलाकार भजन कौर हुंजन ने कला ग्राम अंद्रेटा में प्रख्यात कलाकार सोभा सिंह की अमूल्य पेंटिंग्स को नया जीवन दिया। 2012 और 2014 में अपनी पिछली यात्राओं के बाद दस दिनों की अवधि में उन्होंने गैलरी में चल रहे संरक्षण और जीर्णोद्धार कार्य को अंजाम दिया। इयान ने विशेष रूप से गुरु तेग बहादुर की प्रसिद्ध पेंटिंग पर ध्यान केंद्रित किया, जिसे 1975 में सोभा सिंह द्वारा चित्रित किया गया था। सतह पर पेंट की क्षति के साथ कई दरारें दिखाई दी थीं, इसलिए पेंटिंग को उसकी मूल प्राचीन महिमा के करीब लाने का एक सफल प्रयास किया गया। इयान ने कहा कि पेंटिंग में परत उतरना, पेंट की हानि और पीले रंग की वार्निश जैसी जटिल समस्याएं थीं, वह इसके बारे में अनिश्चित थे। उन्होंने कहा कि यह विशेष पेंटिंग दिवंगत कलाकार का अत्यधिक मूल्यवान काम था, जो उनकी सिख गुरुओं की सच्ची भावना उत्कृष्टता को कैप्चर करने में दर्शाता है।

भजन हुंजन ने आर्ट गैलरी में प्रदर्शित चित्रों के एक दर्जन से अधिक मूल फे्रमों को साफ और मरम्मत करने का काम किया। सोभा सिंह के दोहते डा हृदय पॉल सिंह ने धन जुटाने और इस महत्वपूर्ण परियोजना को संभव बनाने के लिए दोनों विशेषज्ञों और ‘सोभा सिंह आट्र्स गु्रप इंग्लैंड’ के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। वहीं मायानगरी मुंबई से अभिनेत्री व विख्यात कलाकार दीप्ति नवल विशेष तौर पर इस कार्य को देखने और विशेषज्ञों से मिलने के लिए आईं हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App