ऊना में गूंजा, जो बोले सो निहाल सतश्री अकाल

By: Mar 28th, 2024 12:17 am

बाबा साहिब सिंह बेदी के जन्म उत्सव पर सजा भव्य नगर कीर्तन, भारी संख्या में संगत हुई शामिल, लंगर का भी हुआ आयोजन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- ऊना
ऊना नगर के संथापक व गुरु नानक देव जी के वंशज बाबा साहिब सिंह बेदी के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को उनके वंशज बाबा सरबजोत सिंह बेदी व साध संगत द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया व पांच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन में शिरकत कर ऊना नगर के संस्थापक बाबा साहिब सिंह को श्रद्धा सुमन भेंट किए। इस अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी को सुंदर रूप में फूलों से सजाया गया था और संगत साथ में शब्द कीर्तन करती हुए चल रही थी। नगर कीर्तन में गतका जत्था द्वारा पुरातन युद्ध के तौर-तरीकों का सुंदर रूप में प्रदर्शन किया गया।

नगर कीर्तन को लेकर संगत में भारी उत्साह देखने को मिला। बोले सो निहाल सत श्रीअकाल के जयकारे लगाती संगत द्वारा नगर की परिक्रमा की गई। नगर कीर्तन किला बाबा साहिब सिंह बेदी से प्रारंभ होकर रेड लाइट चौक पुराना बस स्टैंड, आईएसबीटी, रोटरी चौक में बाजार होता हुआ वापस किला बाबा साहिब सिंह बेदी में संपन्न हुआ। किला बेदी साहिब में पुष्प वर्षा से नगर कीर्तन का स्वागत किया गया व पांच प्यारों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। नगर कीर्तन के दौरान विभिन्न स्थानों पर लंगरों का आयोजन किया गया व प्रशाद बांटे गए। इस अवसर पर बाबा अमरजोत सिंह बेदी, बाबा तेगवीर सिंह बेदी, संत अनूप सिंह, बाबा प्रीतपाल सिंह, बाबा सुरिंदर सिंह, संत रणजीत सिंह, बाबा कुलदीप सिंह, भाई दलजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, त्रिलोक सिंह, बलविंदर सिंह, गुरदीप सिंह, हरदीप सिंह, गोपाल सिंह बालीवाल, गुरु नानक मिशन संस्था के महासचिव हरपाल सिंह कोटला शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App