मई के पहले हफ्ते में आ सकता है रिजल्ट; इन छात्रों को राहत, शिक्षा बोर्ड ने बनाई योजना

By: Mar 12th, 2024 9:55 pm

सिटी रिपोर्टर-धर्मशाला

स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित की जा रही दसवीं व जमा दो की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम इस बार जल्दी घोषित किए जाने की योजना बनाई गई है। बोर्ड की ओर से मई के पहले सप्ताह में परिणाम घोषित किए जाने को लेकर कार्य किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश भर से पांच हजार के करीब शिक्षक मूल्यांकन में जुटेंगे। परीक्षाओं के मूल्यांकन के लिए बोर्ड की ओर से शिक्षकों से आवेदन मांगे गए थे। प्रदेश में इस बार लोकसभा चुनावों के चलते जल्द परिणाम घोषित करने की तैयारी में है। हिमाचल प्रदेश में स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित दसवीं व जमा दो की परीक्षाओं में एक लाख 75 हजार के करीब विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं, छात्रों के लिए प्रदेशभर में 22 सौ से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हंै।

वहीं लोकसभा चुनावों के चलते इस बार परीक्षा परिणामों को जल्द घोषित करने के लिए बोर्ड की ओर से पांच हजार अध्यापकों की नियुक्ति मूल्यांकन कार्य के लिए की गई है, जिसके लिए राज्य भर में 50 स्थल मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, इससे पूर्व में संख्या मात्र 42 की थी। ऐसे में अब उत्तरपुस्तिकाओं के बोर्ड में पहुंचने के बाद 30 मार्च से मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। शिक्षकों की ओर से एक महीने में मूल्यांकन पूरा करने के बाद बोर्ड की ओर से वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से प्रदेशभर में दसवीं व जमा दो की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। बोर्ड की ओर से मई माह के पहले सप्ताह में परिणाम जारी किए जाने की योजना बनाई गई है, जिसके लिए प्रदेश के प्रदेश भर के पांच हजार शिक्षक परीक्षाओं का मूल्यांकन करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App