सोलन कालेज में होनहार छात्रों को बांटे इनाम

By: Mar 20th, 2024 12:16 am

सालाना जलसे में प्राचार्य रीता शर्मा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत, शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्रों की थपथपाई पीठ

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
राजकीय महाविद्यालय सोलन में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रीता शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुई। इस समारोह का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया उसके पश्चात वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर हेमंत शांडिल ने महाविद्यालय की वार्षिक प्रतिवेदन को प्रस्तुत किया। जिसमें पूरे सत्र में महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों तथा उपलब्धियां का विवरण शामिल था मुख्य अतिथि डा. रीता शर्मा ने सत्र 2023 -24 में शैक्षणिक ,खेलकूद ,कल्चरल , एनसीसी, रेंजर एवं रोवर तथा विभिन्न क्लब तथा समितियां में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में मुख्यातिथि डॉक्टर रीता शर्मा ने पारितोषिक पाने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी तथा शिक्षा के अलावा अन्य गतिविधियों में बढ़ चढक़र भाग लेने की सलाह दी। प्राचार्य ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय महाविद्यालय सोलन को उत्कृष्ट महाविद्यालय की श्रेणी में शामिल किए जाने पर समस्त महाविद्यालय परिवार को बधाई दी। डा. रीता शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को होली की शुभकामनाओं के साथ-साथ आने वाली परीक्षाओं के लिए भी उन्हें शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। महाविद्यालय के इलेक्टरल लिटरेसी क्लब द्वारा एक लघु नाटिका के माध्यम से सभी को आने वाले चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App