नाहन में 30 और 31 को गाडिय़ों के रूट डायवर्ट

By: Mar 28th, 2024 12:10 am

डीसी सिरमौर ने जीएसटी भवन से मेडिकल कालेज और मेडिकल कालेज और जीएसटी भवन तक चलने वाली गाडिय़ों के बदले रूट

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
जिला दंडाधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने नाहन के जीएसटी भवन से डा. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कालेज एवं अस्पताल और मेडिकल कालेज एवं अस्पताल से जीएसटी भवन मार्ग पर चलने वाले सभी प्रकार के वाहनों के रूट को 30 और 31 मार्च तक डायवर्ट करने के आदेश जारी किए हैं। जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार जीएसटी भवन के सामने स्थापित बैचिंग प्लांट की डिस्मेंटलिंग और लोडिंग के दृष्टिगत इस मार्ग पर वाहनों के परिचालन को डायवर्ट किया गया है।

जारी आदेशों के अनुसार अब 30 मार्च और 31 मार्च को दो दिन के लिए जीएसटी भवन से मेडिकल कालेज एवं अस्पताल की ओर तथा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल से जीएसटी भवन की ओर चलने वाले सभी वाहनों के मार्ग को डायवर्ट करते हुए वाया गुन्नूघाट, अग्रसेन चौक, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला होते हुए दोनों तरफ चलाने के निर्देश किए गए हैं। जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी इन आदेशों में कहा गया है कि आदेशों की उल्लंघना करने वालों पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश 30 मार्च से 31 मार्च तक प्रभावी रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App