आज कोलकाता नाइट राइडर्स से टकराएंगे रॉयल चैलेंजर्स, रात 7:30 बजे से खेला जाएगा मैच

By: Mar 29th, 2024 12:08 am

बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रात 7:30 बजे से खेला जाएगा मैच

एजेंसियां— बंगलुरु

आईपीएल 2024 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच धमाकेदार मुकाबला होने की उम्मीद है। आरसीबी ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराया, जबकि केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से मात दी। इसके बावजूद दोनों टीमों की टॉप और मिडिल ऑर्डर बैटिंग की समस्याएं बनी हुई हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है। बंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच आम तौर पर सपाट और बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहती है। नई गेंद से पेसर्स को सीम मूवमेंट मिलता है। पावरप्ले में बल्लेबाज खुलकर शॉट्स खेलते हैं। इसके अलावा स्लो बॉलर्स यहां हमेशा महंगे साबित होते हैं।

छोटी बाउंड्री से चौके-छक्के ज्यादा लगते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए गेंदबाज पेस से खिलवाड़ करते हैं। कप्तान फाफ डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और रजत पाटीदार से अभी अच्छी पारी की उम्मीद है। केकेआर के पास शीर्ष और मध्यक्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन और नीतिश राणा हैं, जो ईडन गार्डंस पर सनराइजर्स के खिलाफ चल नहीं सके। इंपैक्ट खिलाड़ी रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल छठे, सातवें और आठवें नंबर पर उतरकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा पाए। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने दो गेंद खेली और खाता भी नहीं खोल सके। वैसे चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पिछली दो पारियों में प्रदर्शन अच्छा रहने से उनका मनोबल बढ़ेगा।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु— फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार, आकाश दीप, सिराज, रीस टॉपले, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फग्र्यूसन, स्वप्निल सिंह।

कोलकाता नाइटराइडर्स— श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतिश राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, शाकिब अल हसन, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, केएस भरत, फिल साल्ट, रहमानुल्लाह गुरबाज, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, दुष्मंता चामीरा, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, हर्षित राणा, सुयश शर्मा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App