50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy M15 5G लांच

By: Mar 11th, 2024 1:43 pm

नई दिल्ली। Samsung ने अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M15 5G लांच कर दिया है। हालांकि कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन को इराक और लेवंत समेत कुछ चुनिंदा ही बाजारों में लांच किया है। अभी इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलास नहीं हो पाया है। Samsung Galaxy M15 5G के फीचर की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस 800 निट्स तक है।

यह स्मार्टफोन तीन कलर्स लाइट ब्लू, डार्क ब्लू और ग्रे में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 4GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy M15 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Galaxy M15 5G एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड काम करता है। Samsung चार एंड्रॉयड अपडेट और 5 साल के लिए सिक्योरिटी पैच का वादा करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App