जेपी विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सम्मेलन में जुटे विद्वान

By: Mar 24th, 2024 12:55 am

राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद; डीपीआईआईटी, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय भारत सरकार ने उद्योग भागीदारी के लिए आयोजित किया राष्ट्रीय सम्मेलन
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद, डीपीआईआईटी, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार और जेपी सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने उद्योग भागीदार के रूप में इंडियन पोटाश लिमिटेड के साथ स्थिरता, उत्पादकता और हरित विकास पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम जेपी सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत जेयूआईटी के कुलपति प्रोफेसर डा. राजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा गणमान्य व्यक्तियों और उपस्थित लोगों के स्वागत के साथ हुई। इसके बाद गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। जेयूआईटी के कुलपति के स्वागत भाषण के बाद डा. रुचि वर्मा ने कुशलतापूर्वक सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों का परिचय कराया। कॉन्क्लेव के सम्मानित वक्ता सी पॉलरासु आईएएस, सचिव कृषि और बागबानी, सरकार थे।

हिमाचल प्रदेश के डा. राजीव रंजन संस्थापक निदेशक आईसीआरओ आईएएस (सेवानिवृत्त), मन मोहन शर्मा, उपायुक्त, सोलन, राकेश कुमार, संयुक्त निदेशक, एमएसएमई मंत्रालय, डा. अंशू यादव, आईआरटीएस, अतिरिक्त महाप्रबंधक, शहरी इंजीनियरिंग और स्थिरता, राइट्स, यदु कुमार यादव, उप निदेशक, एनपीसी, डीपीआईआईटी, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, देबजीत दास, राष्ट्रीय परियोजना समन्वयक, सतत ऊर्जा, संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन, डा. एचसी. शर्मा, मानद फेलो, (आईसीआरआईएसएटी) ए वाईएस परमार बागबानी और वानिकी विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी, विवेक कुमार गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक, ठोस अपशिष्ट विशेषज्ञ, राइट्स लिमिटेड, और सुरेश शर्मा, संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश।

डा. रुचि वर्मा ने प्रिंसिपल कॉन्क्लेव अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और कॉन्क्लेव के निर्माण और संचालन के लिए जिम्मेदार थीं। सी. पॉलरासु द्वारा हिमाचल प्रदेश में सतत कृषि और प्राकृतिक खेती के बारे में बताते हुए उल्लेखनीय प्रस्तुतियां दी गईं। राजीव रंजन ने आईसीआरओ, देश के सतत विकास पर इसके प्रभाव और टिकाऊ अर्थव्यवस्था के भविष्य के लक्ष्यों के बारे में बात की। मन मोहन शर्मा जिन्होंने सतत विकास के लिए कुछ तरीके साझा किए, डा. अंशू यादव और यदु क्र.यादव जिन्होंने ग्रीन मोबिलिटी और इसके प्रति राइट्स के योगदान पर ध्यान केंद्रित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App