छात्रवृत्ति घोटाला: CBI जांच में क्या कुछ निकला?

By: Mar 29th, 2024 1:17 pm

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला

सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में जांच पूरी कर ली है। सीबीआई ने छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में 20 संस्थानों एवं 105 व्यक्तियों, जिसमें संस्थानों के मालिक तथा हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के कर्मियों, बैंक कर्मियों व अन्य निजी व्यक्तियों के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किए। जांच के दौरान 19 व्यक्तियों तथा उच्च शिक्षा निदेशालय, शिमला के कर्मचारियों, शैक्षणिक संस्थानों के चेयरमैन/वाइस चेयरमैन व निदेशकों/कर्मचारियों एवं बैंक कर्मियों को गिरफ्तार किया।

सीबीआई ने वर्ष 2013 से 2017 के दौरान हिमाचल प्रदेश राज्य में कथित 181 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति के फर्जी एवं कपटपूर्ण दावा करने वाले निजी शैक्षणिक संस्थानों के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश सरकार के अनुरोध पर तत्काल मामला वर्ष 2019 में दर्ज किया। इसके पाश्चत माननीय उच्च न्यायालय ने भी तत्काल मामले की जांच की निगरानी की एवं तदनुसार समय-समय पर स्थिति संबंधी रिपोर्ट दायर की गई। यह मामला भारत सरकार द्वारा एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणियों के छात्रों की मदद के लिए शुरू की गई एवं राज्य सरकार के माध्यम से कार्यान्वित, ‘छात्रवृत्ति/फीस प्रतिपूर्ति योजना’ के कथित दुरुपयोग से संबंधित है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App