6.54 करोड़ से बनेगा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, कीरतपुर साहिब में कैबिनेट मंत्री ने की परियोजना की शुरुआत

By: Mar 3rd, 2024 12:07 am

निजी संवाददाता—कीरतपुर साहिब

दशकों से कीरतपुर साहिब के निवासी सरकार और स्थानीय प्रतिनिधियों की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे थे, अब अच्छा समय आ गया है। कीरतपुर साहिब के निवासियों और पवित्र धार्मिक शहर में आने वाले तीर्थयात्रियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली समस्या को हमने जड़ से खत्म कर दिया है। 6.54 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य शनिवार से पर्यावरणविद् पद्मश्री संत बलवीर सिंह सीचेवाल राज्यसभा सदस्य एवं माननीय संतों-महापुरुषों तथा संगतों के हाथों शुरु करवा दिया है। अब पातालपुरी साहिब के पास सतलुज धाराओं में प्रदूषित पानी नहीं होगा, बल्कि उपचारित सीवेज जल का उपयोग लोगों के खेतों में किया जाएगा। यह बात हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट मंत्री स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण एवं भाषा विभाग पंजाब ने शनिवार को कीरतपुर साहिब में 6.54 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के उद्घाटन के अवसर पर कही।

उनके साथ पर्यावरणविद पद्मश्री बलवीर सिंह सिचेवाल राज्यसभा सदस्य, संत बाबा अवतार सिंह टिब्बी साहिब वाले, संत बाबा सतनाम सिंह किला आनंदगढ़ साहिब वाले, संत बाबा सुखदेव सिंह दमदमी टकसाल, संत बाबा सुच्चा सिंह, संत बाबा सतनाम सिंह, संत बाबा बचन सिंह, संत बाबा प्रेम सिंह, बाबा जरनैल सिंह, बाबा तीर्थ सिंह, बाबा अमनदीप सिंह, संत बाबा कुलदीप सिंह काला पटियाले, संत बाबा सुक्खा सिंह, संत बाबा जुगिंदर सिंह, संत बाबा गुरमुख सिंह व अन्य संत महापुरुष व संगतें मौजूद थीं। बैंस ने कहा कि कीरतपुर साहिब को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App