शाह पूछें, पूर्व सेना प्रमुख ने क्यों रोकी थी अफस्पा हटाने की प्रक्रिया

By: Mar 29th, 2024 12:05 am

एजेंसियां — जम्मू

गृह मंत्री अमित शाह ने एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर से सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफस्पा) हटाने की बात कही थी। शाह के बयान पर नेशनल कान्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पलटवार किया है। अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि आज गृह मंत्री को अफस्पा की याद आई है, लेकिन 2011 में जनरल वीके सिंह ने ऐसा क्यों कहा था कि सेना इसे स्वीकार नहीं करेगी। उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को भाजपा नेता जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह पर सेना प्रमुख रहते हुए अफस्पा हटाने में बाधा डालने का आरोप लगाया। उत्तर कश्मीर के बारामूला जिला में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि गृह मंत्री (अमित शाह) को अब अफस्पा की याद आई है।

जब मैं 2011 में मुख्यमंत्री था, तब से ही मैंने इसके (अफस्पा को हटाने) लिए लड़ाई लड़ी है। इसका विरोध कहां से हुआ? यह जनरल वीके सिंह थे, जिन्होंने इसका विरोध किया और जब मैं मुख्यमंत्री था, तब श्री सिंह सेना प्रमुख थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शाह साहब, उनसे (सिंह से) पूछिए कि उन्होंने अफस्पा हटाने की प्रक्रिया क्यों रोक दी? तब उन्होंने बाधा क्यों डाली? उन्होंने ऐसा क्यों कहा था कि सेना इसे स्वीकार नहीं करेगी? आज आप लोगों को मूर्ख बना रहे हैं कि आप अफस्पा हटा देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App